हल्द्वानी: कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विभाग समन्वय बनाकर काम करें : डीएम

हल्द्वानी: कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विभाग समन्वय बनाकर काम करें : डीएम

हल्द्वानी, अमृत विचार। कृषि तथा आर्थिकी विकास संसाधनों से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिये। मंगलावार को डीएम गर्ब्याल ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कृषि तथा आर्थिकी विकास संसाधनों से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिये।

मंगलावार को डीएम गर्ब्याल ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य और डेयरी विभाग की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि स्वरोजगार बढ़े और पलायन की रोक हो। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को जिले में क्लस्टर आधारित व इंटीग्रेटेड फार्मिंग और पहाड़ी बेमौसमी व नगदी फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। पॉलीहाउस निर्माण गुणवत्तायुक्त व तेजी  से बनाने, पॉलीहाउस आवंटन में क्लस्टर पर ज्यादा ध्यान देने और जिले में लीलियम की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिला योजना की धनराशि में जिला स्तर से ही तुरंत टेंडर किए जाए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पालतू जानवरों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों में कार्मिक प्राथमिकता से नियुक्त करने, कुक्कुट पालन में पात्रों को अधिकाधिक चूजे उपलब्ध कराने, प्रत्येक ब्लॉक में मदर डेयरी यूनिट लगाने, सामूहिक कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने के निर्देश ।

उन्होंने मुख्य मत्स्य अधिकारी को तालाब निर्माण कार्य में डबटेलिंग करने, मौना में प्राथमिकता के आधार पर तालाब निर्माण व क्लस्टर अप्रोच पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा । डीएम ने मुख्य कृषि अधिकारी को परंपरागत व ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उचित मार्केटिंग की व्यवस्था करने, आईएमए विलेज योजना में चयनित गांवों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

डीएम ने लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, सिंचाई विभागों के अधिकारियों को विकास योजनाओं में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। योजनाओं के टेंडर तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जरूरी उपकरण जैम पोर्टल से आवश्यक सामान खरीदने को कहा।

ताजा समाचार