बरेली: सड़कें पहले से खुदीं, अब सैकड़ों गलियों को भी खोदेंगे

बरेली: सड़कें पहले से खुदीं, अब सैकड़ों गलियों को भी खोदेंगे

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के काफी समय से लटके कामों को पूरा कराने का दबाव एकाएक बढ़ा तो शहर की तमाम मुख्य सड़कें एक साथ खोदना शुरू कर दी गई। नगर निगम ने भी 15वें वित्त आयोग के फंसे करीब 500 कामों को अगस्त में ही शुरू कराने के लिए निर्माण …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के काफी समय से लटके कामों को पूरा कराने का दबाव एकाएक बढ़ा तो शहर की तमाम मुख्य सड़कें एक साथ खोदना शुरू कर दी गई। नगर निगम ने भी 15वें वित्त आयोग के फंसे करीब 500 कामों को अगस्त में ही शुरू कराने के लिए निर्माण विभाग के इंजीनियरों पर शिकंजा कसा है। इससे शहर की सड़कों के साथ ही गली-मोहल्लों के मार्गों को भी बड़े पैमाने पर खोदने और उनके बनाने की तैयारी तेज हो गई है।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सड़कें और गली के काम शुरू होने से पहले से ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे शहर के जाम होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदारों पर लगाम कसते हुए कामों को एक के बाद एक पूरा कराने की योजना बनाई जा रही है।

इस समय शहर में स्मार्ट सिटी के पास सड़कें-गली के साथ नगर निगम अपनी निधि से सड़क-नाली बनाने के काम करा रहा है। अधिकारी-इंजीनियरों की ढिलाई से पहले ये काम काफी समय से लटके हुए थे लेकिन एक महीने के दौरान ही एक साथ कई बड़े कामों को शुरू करा दिया गया है। इससे सिटी स्टेशन रोड, डेलापीर रोड, श्यामगंज रोड सहित दूसरी सड़कों पर निकलना खतरनाक है।

अब शहर के सभी 80 वार्डों में सड़क व नाली निर्माण के लिए करीब सात सौ कामों को शुरू कराने के लिए नगर निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों पर शिकंजा कसा गया है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने इस पर नाराजगी जताई थी कि 512 कामों के टेंडर हुए दो से तीन महीने का वक्त होने के बाद सड़क-गलियों के निर्माण कार्य नहीं प्रारंभ कराए गए हैं।

अब इन कामों के अवशेष टेंडर 15 अगस्त तक कराने और इसी महीने के अंत तक बड़ी संख्या में काम शुरू कराने का दबाव बन गया है। जाहिर है कि इसके बाद कॉलोनी-मोहल्लों की भी गलियों में बड़े पैमाने पर एक साथ खुदाई का काम प्रारंभ होगा। इससे पहले से ही मुख्य सड़कों की खुदाई से बेहाल शहर की दुश्वारी और ज्यादा बढ़ जाएगी।

एक साथ शुरू करा दी गईं कई सड़कों की खुदाई
स्मार्ट सिटी के तहत श्यामगंज फ्लाईओवर सड़क-नाली का निर्माण शुरू करा दिया गया है। यहां जाम की समस्या पहले ही रहती थी, अब तो यहां से निकलना ही मुश्किल है। ईंट पजाया से संजयनगर चौराहा होते हुए डेलापीर तक रोड के चौड़ीकरण का काम 15वें वित्त आयेाग से शुरू करा दिया गया है।

यहां संजयनगर चौराहे से मॉडल टाउन की ओर ठेकेदार ने एकाएक रोड किनारे खुदाई करते हुए सड़क पर कई जगहों पर बजरी के ढेर लगा दिए। इससे यहां जाम की समस्या बढ़ने के साथ ही हादसे का खतरा भी है। जल्द ही डेलापीर से आईवीआरआई ओवरब्रिज तक स्वीकृत रोड का निर्माण भी कराने के लिए टेंडर कराया जा चुका है। इधर, स्मार्ट सिटी के तहत पटेल चौक से चौकी चौराहे की ओर नाला निर्माण के लिए अभी कुछ दिन पहले ही रोड पर एक साइड को कई मीटर चौड़ा खोद दिया गया है।

रोड के किनारे मिट्टी के ऊंचे ढेर लगे हुए हैं। सिटी स्टेशन रोड का हाल तो वैसे ही खस्ताहाल है। अलखनाथ मंदिर रोड पर अमृत योजना के तहत ट्रंक सीवर लाइन बिछाए जाने के चलते रोड पूरा टूटा पड़ा है। यही हाल शहर की तमाम सड़कों का है।

ठेकेदार कर रहे मनमानी, सुरक्षा मानकों का कर रहे उल्लंघन
स्मार्ट सिटी व 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत सड़क के कामों को ठेकेदार बगैर किसी तैयारी के एक साथ शुरू कर रहे हैं। ज्यादातर ठेकेदार निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का भी अनुपालन नही कर रहे। जबकि उन्हें खोदी गई सड़कें के पास बोर्ड बैरिकेडिंग या बैरियर लगाने के साथ सुरक्षा के लिहाज से गार्ड भी लगाने चाहिए। स्टेडियम रोड पर निर्माण कार्य के दौरान मानकों का उल्लंघन हो रहा है।

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि यह सही है कि एक साथ सड़क-गली के काम एक साथ शुरू होने से दिक्कत आएगी। इसलिए कोशिश होगी कि ठेकेदार जो काम शुरू करें, उसे पूरा करने के बाद ही वह दूसरा काम प्रारंभ करे, ताकि लोगों को ज्यादा असुविधा न हो।

गायक से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बदला राग ‘बैराग्य’ का सुर