चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के लिए हो रहा इम्यूनो बूस्टिंग किट का इंतजाम

चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के लिए हो रहा इम्यूनो बूस्टिंग किट का इंतजाम

अयोध्या। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के लिए इस बार इम्यूनो बूस्टिंग किट के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए आयुष विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह किट कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की …

अयोध्या। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के लिए इस बार इम्यूनो बूस्टिंग किट के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए आयुष विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह किट कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से साढ़े तीन हजार किट की व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब हो कि कोरोना काल में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए लगाए गए कर्मियों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का काम अंतिम चरण में है। मतदान के दौरान कर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे किसी तरह से प्रभावित न हो इसके लिए इम्यूनो बूस्टिंग किट का प्रावधान किया गया है। यह किट मतदान कर्मियों के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अतिरिक्त उनके साथ लगे कर्मियों को भी यह किट दी जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा सभी कार्मिक आयुष विभाग की इम्यूनो बूस्टिंग किट प्रदान की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि दी जा रही किट में आयुष काढ़ा, सन्समनी वटी की गोलियां  और आयुष च्यवनप्राश दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वूपर्ण कार्य है ऐसे में मतदान कार्मिकों को कोविड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी है। इसलिए प्रशिक्षण में आने वाले सभी कार्मिकों को आयुष विभाग की इम्यूनो बूस्टिंग किट दी जा रही है। इसके लिए आयुष विभाग को किट तैयार करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें-जम्मू कश्मीर: पत्नी की हत्या करने और आत्महत्या बता पुलिस को गुमराह करने के आरोप में पति गिरफ्तार

ताजा समाचार