अलीगढ़ में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति, लोगों में रोष, पुलिस ने शांत कराया मामला

अलीगढ़ में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति, लोगों में रोष, पुलिस ने शांत कराया मामला

अलीगढ़। अलीगढ़ के जलाली के गढ़ी माता मंदिर में मौजूद मां दुर्गा की मंदिर तोड़े जाने से रोष फैल गया है। मूर्ति का कंधे से ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला है। इससे हिंदुओं में आक्रोश फैल गया है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने …

अलीगढ़। अलीगढ़ के जलाली के गढ़ी माता मंदिर में मौजूद मां दुर्गा की मंदिर तोड़े जाने से रोष फैल गया है। मूर्ति का कंधे से ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला है। इससे हिंदुओं में आक्रोश फैल गया है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया है। पुलिस ने कहा है कि मंदिर चुंकि जंगल के पास मौजूद है इसलिए किसी जानवर ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अलीगढ़ में मंदिर में रखी मूर्ति टूटने की वारदात इससे पहले भी हो चुकी है। पुलिस असामाजिक तत्वों को बचाने के लिए जानवरों का सहारा ले रही है। बता दें कि कस्बे के मजरा नगला नजीब अली से करीब 300 मीटर दूर लतीफ गाजी के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे सैकड़ों वर्ष पुराना देवी माता का मंदिर है, जो गढ़ी वाली चामड़ माता के नाम से प्रसिद्ध है। लोगों ने कहा कि सुबह मूर्ति सुरक्षित थी तो दोपहर को मूर्ति कैसे टूट गई।

गौरतलब है कि इससे पूर्व कस्बे के मंदिरों में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की एक माह में यह तीसरी घटना बताई जा रही है। 11 मार्च को वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान मंदिर की गुमटी क्षतिग्रस्त होने के बाद 21 मार्च को आबादी के बीचोंबीच ग्रामीण बैंक वाली गली स्थित मंदिर में श्रीराम की मूर्ति का किसी ने दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया था। वह मूर्ति पुलिस ने बदलवा दी थी, लेकिन मूर्ति कैसे टूटी ये आज भी रहस्य का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज: महिला सुरक्षा टीम ने फैलाई जागरुकता, महिलाओं और छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

ताजा समाचार

Unnao Accident: हादसों में आठ की मौत व 22 घायल...देर रात छह मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, हादसा देख दहल उठे लोग
बहराइच: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की DIG ने परखी जिले की सुरक्षा व्यवस्था
Unnao में बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उम्मीदवार अशोक पांडेय के समर्थन में की जनसभा, बोले- युवाओं की नौकरी छीनकर राशन दे रही BJP
Health Tips: तरबूज के छिलके खाने से शरीर में होगा इतने तरीके का फायदा, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मुरादाबाद : तंग गलियों में मुश्किल है आग पर काबू पाना, असालतपुरा की घटना याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे