डोनाल्ड ट्रंप के घर रेड में एक और खुलासा, मिले फ्रैंच राष्ट्रपति के फोटो और टॉप सीक्रेट्स

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लारिडा स्थित आवास पर छापा पड़ने के एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप के घर छापा पड़ने की बात सामने आई। इसके बाद छापा क्यों डाला गया इस बात का खुलासा हुआ। छापा डालने के बाद अमेरिकी खूपिया एजेंसी एफबीआई …
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लारिडा स्थित आवास पर छापा पड़ने के एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप के घर छापा पड़ने की बात सामने आई। इसके बाद छापा क्यों डाला गया इस बात का खुलासा हुआ। छापा डालने के बाद अमेरिकी खूपिया एजेंसी एफबीआई को ट्रंप के आवास से क्या- क्या बरामद हुआ इस बात की भी खुलासा हुआ है। एफबीआई को ट्रंप के आवास से फ्रांस के राष्ट्रपति की फोटो सहित अन्य जानकारी भी मिली हैं। इसके अलावा एफबीआई के एजेंटों को ट्रंप के आवास से सरकारी सामानों के सेट और हाथ से लिखा हुआ एक नोट भी मिला है। टॉप सीक्रेट के चार सेट, गुप्त दस्तावेजों के तीन सेट और गोपनीय दस्तावेजों के तीन सेट जब्त किए गए।
एफबीआई को ट्रंप के आवास से टॉप सीक्रेट व सिंस्टिव इंफोर्मेशन मिली है। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने अलग-अलग 11 सेट जब्त किए हैं। सीएनएन के रिपोर्ट्स के अनुसार एफबीआई एजेंटों को ट्रंप के आवास से 20 से अधिक बॉक्स मिले हैं। एफबीआई को ट्रंप के आवास से फ्रांस के राष्ट्रपति के फोटो समेत अन्य जानकारी भी मिली हैं। इसके अलावा सरकारी सामग्रियों के सेट और एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी मिला है। जांच एजेंसी न सभी टॉप सीक्रेट, एससीआई व दस्तावेजों जब्त कर लिया है।
एफबीआई राष्ट्रपति के आधिकारिक कागजात की कर रही है तलाश
एफबीआई के मुताबिक एजेंसी प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट और वर्गीकृत सामग्री के रखरखाव संबंधी कानूनों में संभावित उल्लंघन के मामले में जांच कर रही है। एफबीआई की ये रेड राष्ट्रपति के आधिकारिक कागजात की तलाश में है। जिन्हें ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा लाया गया था।
यह भी पढ़ें:-सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर, एक आंख जाने का भी खतरा, जानिए हमले के बाद कैसी है लेखक की हालत