अंकिता हत्याकांड: झारखंड HC ने लिया संज्ञान, DGP से मांगी रिपोर्ट, मृतका के परिवार को मिलेगी सुरक्षा

दुमका। झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका में 19-वर्षीय छात्रा की हत्या के मामले में मंगलवार को संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तलब किया। अदालत ने डीजीपी से केस की रिपोर्ट मांगी और मृतका के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। दरअसल, छात्रा की मौत प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर …
दुमका। झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका में 19-वर्षीय छात्रा की हत्या के मामले में मंगलवार को संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तलब किया। अदालत ने डीजीपी से केस की रिपोर्ट मांगी और मृतका के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। दरअसल, छात्रा की मौत प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर ज़िंदा जलाए जाने से हुई थी।
दुमका के अंकिता हत्याकांड में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने इस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी को तलब किया है. कोर्ट में डीजीपी ने इस केस में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी और अपना पक्ष रखाा।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। अंकिता सिंह और चतरा की एसिड पीड़िता के मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है।
जानकारी के मुताबिक, दो सदस्यीय टीम साढ़े पांच बजे झारखंड की राजधानी रांची पहुंच रही है। एनसीडब्ल्यू की टीम अधिकारियों के साथ उनकी कल बैठक होगी। एनसीडब्ल्यू की टीम कल दुमका पहुंचेंगी और संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।
मालूम हो कि बीते 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। जिस वक्त आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। शाहरुख ने खिड़की के बाहर से पेट्रोल छिड़का था और फिर आग लगाकर फरार हो गया था।
इस घटना में अंकिता बुरी तरह से झुलस गई थी। 28 अगस्त को रांची रिम्स में उसकी मौत हो गई थी लेकिन मरने से पहले अंकिता ने कहा था कि जैसे मैं मर रही वैसी ही मौत आरोपी शाहरुख को भी मिले। इस घटना के बाद से झारखंड और खास कर के दुमका के लोग गुस्से में हैं। अंकिता हत्याकांड को लेकर झारखंड की हेमंत सरकार पर भी दबाव है।
केस की जांच के लिए सरकार ने दुमका के एसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है। मामले की जांच के लिए सीआईडी और फारेंसिक की भी टीम पहुंची है। इस केस में स्थानीय लोग लगातार एसडीपीओ को हटाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर बीजेपी पूरे प्रदेश में काफी आक्रामक तेवर में है।
ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड : शाहरुख के बाद दूसरा गुनहगार अरेस्ट, होगी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, परिवार को 10 लाख की सहायता