अमरोहा : साथलपुर की गोशाला में अब तक 61 गायों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश

अमरोहा :  साथलपुर की गोशाला में अब तक 61 गायों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश

ढवारसी ( अमरोहा),अमृत विचार। गांव साथलपुर में स्थित गोशाला में जहरीला चारा खाने से अबतक 61 गायों की मौत हो गई। 100 से अधिक गाय अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है और पशुधन मंत्री अपर मुख्य …

ढवारसी ( अमरोहा),अमृत विचार। गांव साथलपुर में स्थित गोशाला में जहरीला चारा खाने से अबतक 61 गायों की मौत हो गई। 100 से अधिक गाय अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है और पशुधन मंत्री अपर मुख्य सचिव को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार सुबह एडीजी बरेली जोन राजकुमार, मुरादाबाद रेंज डीआईजी शलभ माथुर, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ग्राम साथलपुर की गोशाला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों और मीडिया को भी गोशाला में एंट्री नहीं दी गई। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

साथलपुर गोशाला

गुरुवार रात से ही डीएम मौके पर मौजूद हैं। उनकी देखरेख में सभी पशुओं का इलाज किया जा रहा है। गोशाला में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। साथ ही पुलिस बल भी मुस्तैद किए गए हैं। मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार ने स्थिति का जायजा लिया है। उधर, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंचने वाले हैं। गोशाला में अधिकारियों के आने ओर जाने का सिलसिला जारी है।

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : साथलपुर की गोशाला में 25 गायों की मौत, 100 से अधिक बीमार गायों का उपचार जारी