अमरोहा : साथलपुर की गोशाला में 25 गायों की मौत, 100 से अधिक बीमार गायों का उपचार जारी

अमरोहा : साथलपुर की गोशाला में 25 गायों की मौत, 100 से अधिक बीमार गायों का उपचार जारी

 ढवारसी ( अमरोहा),अमृत विचार। गांव साथलपुर में स्थित गोशाला में जहरीला चारा खाने से करीब 25 गायों की मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि 60 गायों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक गाय अभी भी बीमार हैं। जिनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा …

 ढवारसी ( अमरोहा),अमृत विचार। गांव साथलपुर में स्थित गोशाला में जहरीला चारा खाने से करीब 25 गायों की मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि 60 गायों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक गाय अभी भी बीमार हैं। जिनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। डीएम बीके त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों और मीडिया को भी गोशाला में एंट्री नहीं दी गई। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव साथलपुर की गोशाला में 237 गौवंशीय पशु रजिस्टर्ड हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को भी गोशाला में काम करने वाले श्रमिकों ने ताहिर से चारा खरीदा। चारे को काटकर खिलाने के बाद सुबह से पशु बीमार होने शुरू हो गए। एक के बाद एक करीब 60 गायों की मौत हो गई। जबकि 100 से अधिक गाय बीमार हैं। विषैला चारा खाने से पशुओं की मौत होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, सीडीओ, एसडीएम, बीडीओ मौके पर पहुंच गए। बीमार गायों का इलाज कराया जा रहा है। पशु चिकित्सक डॉ. तेजपाल सिंह का कहना है कि विषैला चारा खाने से ही पशुओं की मौत हुई है।

वहीं इस मामले में लापरवाही बरते के मामले में डीएम ने तुरंत ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद अनस को सस्पेंड कर दिया है। चारे की आपूर्ति करने वाले किसान ताहिर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं बड़ी संख्यामें गायों की मौत के बाद ग्रामीणों समेत हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। ग्रामीण एकत्रित होकर गोशाला पहुंचे तो पुलिस ने अंदर जाने से मना कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से 60 से अधिक गायों की मौत हुई है। आरोप है कि गोशाला के अंदर ही जेसीबी से गड्डे खुदवाकर मृत गायों को दफनाया जा रहा है। वहीं मृत गायों की संख्या को छुपाने में प्रशासन लगा है। मीडिया को गोशाला के अंदर नहीं जाने दिया गया।

साथलपुर गोशाला में 188 गाय हैं। विषैला चारा खाने के बाद गायों की मौत हो गई। अभी तक कुल 25 गायों की मौत हुई है। जबकि अन्य बीमार गायों की उपचार कराया जा रहा है। मामले में किसान ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हे। जबकि एक ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।-बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम अमरोहा

ये भी पढ़ें : अमरोहा: कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार