अमरोहा: सर्राफा बाजार में लूट के आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

अमरोहा: सर्राफा बाजार में लूट के आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

अमरोहा, अमृत विचार। सर्राफ को बंधक बनाकर लूटने के आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। संदिग्धों की धरपकड़ के बाद पूछताछ में खुलासे की कुछ उम्मीद जगी थी। लेकिन, लूटेरों के गैंग ट्रेस करने के लिए कोई मजबूत कड़ी नहीं मिल पाई है। कोताली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट में 10 दिन पहले …

अमरोहा, अमृत विचार। सर्राफ को बंधक बनाकर लूटने के आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। संदिग्धों की धरपकड़ के बाद पूछताछ में खुलासे की कुछ उम्मीद जगी थी। लेकिन, लूटेरों के गैंग ट्रेस करने के लिए कोई मजबूत कड़ी नहीं मिल पाई है।

कोताली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट में 10 दिन पहले नकाबपोश तीन बदमाशों ने मोहन ज्वैलर्स की दूसरी मंजिल पर धावा बोलकर व्यापारी बिट्ठल राव को गन प्लवांइट पर लेकर बंधक बना दिया था। विरोध करने पर लुटेरों ने व्यापारी की पिटाई भी की थी। इसके बाद बदमाश करीब 20 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। इस लूट से व्यापारियों में रोष है।

उसी दिन डीआईजी शलभ माथुर ने भी अमरोहा पहुंचकर घटनास्थल पर जाकर व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। एसपी विनीत जायसवाल ने भी लूटेरों तक पहुंचने के लिए कई टीमें लगा रखी हैं। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी लूटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हुए लूटेरों के फुटेजे मिलने के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर लूट करने वाले गैंग के बारे में पूछताछ की। लेकिन अभी तक लूटेरे ट्रेस नहीं हो पाए हैं। दिनदहाड़े सरे बाजार लूट कर भागे बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देकर गए है। प्रभारी निरीक्षक सुनील वर्मा ने बताया कि बदमाशों की तालाश की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दादी की गोद में पहुंचा निपेंद्र का इकलौता लाल