अमरोहा : शिक्षक समेत पांच लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

अमरोहा : शिक्षक समेत पांच लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक समेत पांच लोगों ने घर में घुसकर महिला से गैंगरेप किया। महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने न्यायलय की शरण ली। कोर्ट ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शहर के मुहल्ला निवासी महिला के …

गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक समेत पांच लोगों ने घर में घुसकर महिला से गैंगरेप किया। महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने न्यायलय की शरण ली। कोर्ट ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

शहर के मुहल्ला निवासी महिला के पति से मोहल्ले के ही श्रीराम सैनी का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें श्रीराम सैनी पर मारपीट करने तथा एससी एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज है। श्रीराम सैनी पीड़ित महिला पर मुकदमा वापस लिए जाने का दबाव बना रहा है। बताते हैं कि 10 अप्रैल को महिला घर पर अकेली थी। तभी श्रीराम सैनी अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस गया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें और पांचों लोगों ने महिला से दुष्कर्म किया तथा मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के ही दो लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़ित महिला थाने पहुंची तथा घटना की तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने न्यायालय की शरण ली तथा न्याय दिलवाए जाने की मांग की। कोर्ट ने श्रीराम सैनी, शिक्षक बृजपाल, शिवराज सिंह, सौरभ व पंकज भारती के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोर्ट का आदेश मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इधर, डिडौली में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पट्टे पर कब्जा करने मारपीट व छेड़छाड़ के उद्देश्य से महिला के कपड़े फाड़ने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपासी निवासी बबली पत्नी सिकंदर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रार्थिनी को ग्राम में ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए पट्टे में अपने परिवार के साथ रहती है। सतवीर, भूपेंद्र उर्फ बोबी पुत्र सतवीर व सौरव पुत्र सतीश दबंग किस्म के हैं और पट्टे पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। घर का सामान फेंक दिया व बेइज्जत करने के उद्देश्य से कपड़े फाड़ दिए। शिकायत कोतवाली में की, लेकिन शिकायत नहीं सुनी। न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर घूमे डीएम-एसपी, जाना हालचाल