अमरोहा : मुख्यमंत्री के फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, सडीएम कार्यायल पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अमरोहा : मुख्यमंत्री के फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, सडीएम कार्यायल पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से आवागमन करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के आदेश से किसानों में रोष है। शुक्रवार को इस आदेश के विरोध में भाकियू भानू के पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेतावनी दी अगर आदेश वापस नहीं लिया गया …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से आवागमन करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के आदेश से किसानों में रोष है। शुक्रवार को इस आदेश के विरोध में भाकियू भानू के पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेतावनी दी अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

नगर के विकास खंड परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसान नारेबाजी करते हुए पहुंचे। यहां पर सभी ने प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि दो अक्टूबर की शाम को मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के ट्रैक्टर ट्राली द्वारा आवागमन पर 10000 का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

जिससे प्रदेश के किसानों में भारी रोष व्याप्त है सर्वविदित है, कि किसानों का ट्रैक्टर -ट्रॉली किसान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों यथा अंतिम संस्कार में गंगा स्नान मेले में आस पास 10 से 5 किलोमीटर दायरे में होने वाले विभिन्न आयोजनों में इसका इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि राजनीतिक सभाओं के साथ-साथ किसानों के धरना प्रदर्शन आंदोलनों में भी ट्रैक्टर ट्राली से ही किसान जाता है।

वास्तव में किसानों के लिए ट्रैक्टर ट्राली उसकी रीढ़ है। किसानों का कहना था कि हादसे के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि ट्रैक्टर-ट्राली से काफी कम हादसे होते हैं। सभी ने किसान हित में यह आदेश वापस लेने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर प्रदेश सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र सैनी, राजू चौहान, धीरज सिंह, उदयवीर सिंह, गंगाराम शर्मा, सुनील कुमार, योगेंद्र सिंह, शेर सिंह,रामसिंह,सतवीर सिंह, भोज राम सिंह , सत्यवीर सिंह, ओमवीर सिंह, सुनील कुमार, मोहर सिंह, गंगा शरण ,चंद्रशेखर सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : बिलासपुर चेयरमैन समेत चार सपा नेताओं ने दर्ज कराए आजम के पक्ष में बयान