अमरोहा: गन्ने के खेत में मिला युवक की शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमरोहा: गन्ने के खेत में मिला युवक की शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाबपुरा खादर में औतारी का परिवार रहता है। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात पैसों के विवाद को लेकर उसके बड़े बेटे 28 वर्षीय रिंकू से मछरई निवासी अनसार का विवाद हुआ था। जिसके बाद नवाबपुरा निवासी मुख्तयार बृहस्पतिवार की सुबह रिंकू को बाइक पर बैठाकर खेत पर ले गया।

तब से रिंकू का कोई अता पता नहीं था। परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी तलाश किया,परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। शाम करीब पांच बजे रिंकू का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांव निवासी चेतराम के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। खेत में शव पड़ा मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सीओ सतीश चंद्र पांडे, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक रिंकू के दो बेटे और एक बेटी है।

पैसों का विवाद बताया जा रहा हत्या की वजह
हसनपुर। मृतक के पिता औतारी ने बताया कि गांव का ही मुख्तियार पुत्र डालचंद उसे गुरुवार की सुबह बुलाकर ले गया। जहां वह खेत की सिंचाई करने के लिए अपनी पाइप लाइन बिछाने लगा। उसके बाद गांव निवासी युवक उसे कहीं ले गया। बुधवार की देर रात मच्छरई के अनसार से लड़ाई हुई थी। पैसों को लेकर विवाद हुआ था। हमारे गांव के ही लड़के ने उसके साथ मिलकर हमारे बेटे को मारा है। शव पर जगह जगह खाल उधड़ी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक पर एसिड भी डाला गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है। मृतक की पत्नी कुसुम का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना का अनावरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: बैंक पैसा जमा करने जा रहे नौकर से 1.30 लाख की टप्पेबाजी, पुलिस ने शुरू की जांच

ताजा समाचार