अमरोहा : पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव

अमरोहा : पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव

अमरोहा, अमृत विचार। गांव सुल्तानठेर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले हैं। युवक के परिजनों ने एक महीने पहले ही उसकी शादी हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव की युवती से हुई थी । वह अपनी शादी से खुश नहीं था और अपनी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता …

अमरोहा, अमृत विचार। गांव सुल्तानठेर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले हैं। युवक के परिजनों ने एक महीने पहले ही उसकी शादी हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव की युवती से हुई थी । वह अपनी शादी से खुश नहीं था और अपनी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मोहम्मदपुर सुल्तान ठेर निवासी 21 वर्षीय जीतपाल पुत्र विशंभर व 18 वर्षीय चंद्रवती पुत्री भगवत के शव शुक्रवार सुबह जीतपाल के ही खेत में एक पेड़ पर लटके मिले। दोनों ने अलग-अलग चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी । पुलिस ने मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की तो शुरुवात में जीतपाल व चंद्रवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती 27 अप्रैल को परिजनों ने जीतपाल की शादी हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी युवती के साथ कराई थी। जीतपाल इस शादी से खुश नही था। वह चंद्रवती के साथ शादी करना चाहता था। गुरुवार को भी जीतपाल अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार को उसके चचेरे साले की बरात जानी थी, लेकिन इसके पहले ही गुरुवार रात में बिना किसी को बताए वह बाइक से घर वापस आ गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह जीतपाल व चंद्रवती के शव पेड़ पर लटके मिले। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं जीतपाल व चंद्रवती की मौत के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा है। ग्रामीण भी गमजदा हैं।

पेड़ के पास में मिली रोटी
जहां पर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त की ,वहीं पेड़ के पास में एक पॉलीथिन में नॉनवेज सब्जी , रोटी और पानी की बोतल मिली हैं।इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने से पहले दोनों ने एक साथ खाना खाया होगा और फिर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि मृतक जीतपाल ने दो दिन पहले अपने बड़े भाई से दो हजार रुपये और दूधिया से चार हजार रुपये उधार लिए थे कि उसके साले की शादी है।

अभी तो हाथों की महेंदी भी नहीं सूखी
अभी ठीक तरह से हाथों की महेंदी भी नहीं सूख पाई और जीवन में यह देखने को मिला। जिसने जीवन भर साथ निभाने का वायदा किया , उसने बीच में छोड़ दिया। पत्नी कुसुम का रो-रोकर बुरा हाल है। कुसुम दूल्हन बनकर मन में तरह-तरह के सपने संजोए अपने पति के घर आई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि पति बीच में ही छोड़कर चला जाएगा।

जानकारी मिली कि गांव सुल्तानठेर में एक युवती और एक युवक ने खेत में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रेमप्रसंग का मामला बताया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंद्रप्रकाश शुक्ल, एएसपी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संभल पुल के नीचे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप