अमरोहा में मढैया हुसैनपुर तो हसनपुर के ककरूवा बूथ पर मतदाताओं ने की बंपर वोटिंग

अमरोहा में मढैया हुसैनपुर तो हसनपुर के ककरूवा बूथ पर मतदाताओं ने की बंपर वोटिंग

अमरोहा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान में अमरोहा विधानसभा के बूथ प्राइमरी स्कूल मढैया हुसैनपुर व हसनपुर विधानसभा के बूथा ककरूवा में बंपर वोट गिरे। यहां प्राइकरी स्कूल ककरूवा बूथ पर 92.92 प्रतिशत वोटिंग तो बूथ प्राइमरी स्कूल मढैया हुसैनपुर 91.12 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर से ज्यादा यहां गांव के लोगों ने मतदान के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

जिले का मतदान प्रतिशत 64.58 प्रतिशत रहा। इसमें सबसे ज्यादा अमरोहा विधानसभा में 68.21, मंडी धनौरा में 62.72, नौगांवा सादात में 68.11, हसनपुर में 65.04, तो गढ़मुक्तेश्वर में 59.42 प्रतिशत मतदान हुआ। बात अगर अमरोहा विधानसभा और हसनपुर विधानसभा की करें तो यहां पर शहर से अधिक मतदान गांवों के बूथों पर हुआ है। अमरोहा विधानसभा में गांवों में बने 5 बूथ ऐसे हैं जहां सबसे अधिक 80 से 92 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इनमें प्राइमरी स्कूल मढैया हुसैनपुर में 91.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा सलेमपुर हेमनगर में 86.95, प्राइमरी स्कूल दासीपुर बूथ पर 86.77, मढैया लक्षमणवाली बूथ पर 86.10 तो मढैया रफातपुरा बूथ पर 84.92 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं हसनपुर विधानसभा में सबसे अधिक वोट डालने को लेकर पांच बूथ जहां पर मतदातओं ने दिलचस्पी दिखाई और बंपर वोटिंग की। इनमें प्राइमरी स्कूल ककरूवा बूथ पर 92.92 प्रतिशत मत डले, जबकि प्राइमरी स्कूल हैबतपुर बंजारा बूथ कक्ष एक पर 89.68 प्रतिशत तो कक्ष दो पर 85.33 तदान हुआ। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा बूथ पर 87.52 प्रतिशत, प्राइमरी स्कूल खुंगावली बूथ पर 85.56 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है।

हसनपुर विधानसभा में कम मतदान वाले पांच बूथ
बूथ मतदान प्रतिशत
प्राइमरी स्कूल तलाबड़ा कक्ष 2 33.64 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद हसनपुर कक्ष 1 44.41 प्रतिशत
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हसनपुर कक्ष 7 46.85 प्रतिशत
उच्च प्राथमिक विद्यालय ढक्का कक्ष 3 46.97 प्रतिशत
प्राइमरी स्कूल ढक्का कक्ष 2 47.60 प्रतिशत

शहर में घरों से नहीं निकले मतदाता, नहीं दिखा जागरूकता कार्यक्रमों का असर
मतदान के प्रति अलख जगाने को लेकर प्रशासन ने अनेकों कार्यक्रम किए। स्वीप के अंतर्गत रैलियां, वाहन चलाए। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम किए गए। वोटरों को जागरूक करने के लिए बीएसए के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने स्कूटी रैली भी निकाली। यही वजह है कि मतदान के दिन अमरोह जिले में सबसे ज्यादा 64.58 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन शहर के मतदाताआें पर इन जागरूकता कार्यक्रमों का असर देखने को नहीं मिला। मतदान के दिन शहर के बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।

मददाता घरों से बाहर निकलकर नहीं आए जबकि गांवों के बूथों पर बंपर वोटिंग हुई है। कहावत है कि शहर का व्यक्ति गांव के व्यक्ति से अधिक जागरू होता है लेकिन मतदान के प्रति शहर वासियों का रूझान देखने को नहीं मिला। ग्रामीणों ने जरूर जिले को नंबर वन बनाने में सहयोग किया। मतदान के बाद आए आंकड़़े भी यहीं दर्शाते हैं। दरअसल अमरोहा शहर के 15 बूथ ऐसे हैं जहां 30 से 55 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है।

इनमें सबसे कम प्राइमरी स्कूल कुंदन नगर में बने बूथ पर 31.02 प्रतिशत मतदान हुआ, एडबल्यूफैजएआम  इंटर कॉलेज कांठ रोड पर बने बूथ पर 36.88, कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज बूथ पर 47.92, जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज बूथ पर 48.47 तो न्यू हॉरीजन पब्लिक शाही चबूतरा बूथ कक्ष एक पर 50.14 प्रतिशत व कक्ष तो पर 48.54 मतदान हुआ। जबकि आले अहमद गर्ल्स इंटर कॉलेज गुजरी में 50.36 प्रतिशत, अब्दुल करीम खां इंटर कॉलेज मे 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

फात्मा कान्वेंट स्कूल सद्दो बूथ पर 51.70 प्राइमरी स्कूल चौक बूथ पर 52.62 प्रतिशत मतदान तो श्री साई बाबा बटेश्वर नाथ स्कूल में बने कक्ष 4 बूथ पर 53.01, शर्मा देवी बूथ पर 53.05, जनता इंटर कॉलेज पतई खालसा में 53.29 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं श्री साई बाबा बटेश्वर नाथ स्कूल में बने कक्ष 5 बूथ पर 54.43 प्रतिशत तो कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज कक्ष 1 के बूथ पर 54.98 प्रतिशत मतदान हआ है।

ये भी पढ़ें- अमरोहा: जिले में रिकॉर्ड मतदान, बोले जिलाध्यक्ष- सभी के सामुहिक प्रयासों से ऐसा हुआ