अमरोहा : हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा

अमरोहा : हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा

हसनपुर,अमरोहा,अमृत विचार। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बालाजी के भजनों की धुन पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। श्रीराम बालाजी सेवा समिति के तत्वधान में शनिवार को बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर एक …

हसनपुर,अमरोहा,अमृत विचार। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बालाजी के भजनों की धुन पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। श्रीराम बालाजी सेवा समिति के तत्वधान में शनिवार को बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य बालाजी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़गवंशी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने बालाजी महाराज की ज्योत जलाकर किया गया।

समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि देवेंद्र खड़ग वंशी व संजय शर्मा का बाबा का पटका एवं वेज लगाकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा रहरा अड्डे से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई मोहल्ला काला शहीद स्थित बालाजी धाम पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में मां अंजनी, राधा कृष्ण, राम दरबार, हनुमान जी, भारत माता एवं शंकर परिवार की झांकियां सम्मिलित थी। शोभायात्रा में राधा कृष्ण नृत्य, शंकर पार्वती तांडव, हनुमान युद्ध एवं मां काली का अखाड़ा के कलाकारों की प्रस्तुति सभी का मन मोह रही थी।

शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर नरेश सागर, वीर सिंह, पवन कुमार, पंकज पांडे, अनिल पांडे, हर्ष सागर, अमित गर्ग, हनी गर्ग, सुधासागर, प्रिया ठाकुर, मीनू शर्मा, महेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अर्पण गुप्ता, कृष्णा बाल्मीकि, महेश चंद शर्मा, शुभम अग्रवाल, अमित राणा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

हनुमान: शक्ति, तेज एवं साहस के प्रतीक

हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा हर्षण योग, होंगे सारे कष्ट और विकार दूर, ऐसे करें बजरंग बली को खुश