सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन का 17 दिसम्बर को उद्घाटन करेंगे अमित शाह

लखनऊ। 17, 18 और 19 दिसंबर को राजधानी में हो रहे सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन देश के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे। सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रदेश में प्रथम बार हो रहा है। इसमें कार्यकर्ताओं के लिए …
लखनऊ। 17, 18 और 19 दिसंबर को राजधानी में हो रहे सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन देश के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे। सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रदेश में प्रथम बार हो रहा है। इसमें कार्यकर्ताओं के लिए तीन वर्षीय पथदर्शक योजना तैयार होगी। इस अधिवेशन से सहकारिता के पुनरुत्थान के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। इस दौरान चार प्रमुख प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री का निर्वाचन भी होगा।
अमित शाह के आने की जानकारी सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने बुधवार को अधिवेशन के आयोजन स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक पर आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सहकार भारती संगठन 42 वर्षों से सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है। हर तीन वर्ष में इसका राष्ट्रीय अधिवेशन होता है। राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन का दायित्व उत्तर प्रदेश को पहली बार मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता की दिशा तय करने के लिए चार प्रमुख प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
इन प्रस्तावों में सशक्त ग्रामीण सहकारी साख वितरण प्रणाली, सहकारिता के नए आयाम, सहकारिता के लिए उचित परिवेश निर्माण एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए सहकारिता मंत्रालय निर्माण के लिए अभिनंदन शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के निर्वाचन की प्रक्रिया भी संपन्न होगी। अधिवेशन के दूसरे दिन 18 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर कार्यवाह भैयाजी जोशी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा : भाकियू ने की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन