हरदोई: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियों को लेकर पुलिस ने शुरू की चेकिंग

हरदोई: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियों को लेकर पुलिस ने शुरू की चेकिंग

बावन, हरदोई। कानपुर के कोरथा गॉव में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से हुई 26 मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों से ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां न ढोने की अपील की है। इसके बाद पुलिस ने भी कमर कस ली है। रविवार की रात पुलिस ने बावन बस स्टैंड में सड़क पर आने जाने …

बावन, हरदोई। कानपुर के कोरथा गॉव में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से हुई 26 मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों से ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां न ढोने की अपील की है। इसके बाद पुलिस ने भी कमर कस ली है। रविवार की रात पुलिस ने बावन बस स्टैंड में सड़क पर आने जाने बाली ट्रैक्टर ट्राली की चेकिंग शुरू की। सभी को हिदायत देकर छोड़ा गया और तीन पर एमबी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्रवेदी के निर्देश पर रविवार की शाम से रात तक अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्राली चेक किये गए। कोतवाल लोनार विनोद कुमार यादव ने सभी को बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल सिर्फ माल ढोने के लिए किया जाएगा। अगर फिर भी माने तो कार्यवाई की जाएगी। न मानने पर पांच हजार से लेकर 10 हजार तक के चालान होंगे।

चालान के बाद भी कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारियां ढोता मिला तो वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। बावन चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी ट्रैक्टर ट्राली चालको को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। तीन के खिलाफ कार्यवाई की गई है। माल ढोलाई के लिए ड्राइवर के साथ दो लोग आगे बैठ सकते है ट्राली में सवारियां ढोना अवैधानिक है। ट्राली में कोई भी सवारी बैठी मिली तो कार्यवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुईं दो चचेरी बहनें, सड़क के किनारे मिले कपड़े … जांच में जुटी पुलिस