Amazon Great Indian Festival sale: Oppo का 5G स्मार्टफोन 800 रुपए खरीदें, करना होगा ये काम
प्लेटफॉर्म अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में युवाओं ने बहुत से इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी छूट क साथ खरीदा है। अभी भी अमेजन पर कई प्रोडेक्स पर विश्वास न करने वाली डील मिल रही है। उसी में से एक डील यह है कि मात्र 800 रुपए Oppo के 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिल रहा है जो की …
प्लेटफॉर्म अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में युवाओं ने बहुत से इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी छूट क साथ खरीदा है। अभी भी अमेजन पर कई प्रोडेक्स पर विश्वास न करने वाली डील मिल रही है। उसी में से एक डील यह है कि मात्र 800 रुपए Oppo के 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिल रहा है जो की बाजार में काफी ऊंची दामों में मिल रहा है। इसके फीचर्स भी काफी शॉर्प हैं जाे इस दाम में किसी भी पसंद आ सकते हैं।
इसके फीसर्च
यह 5G स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB के इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है। 5,000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आपको इस डुअल सिम वाले स्मार्टफोन में 6.49-इंच का एफएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 48MP के मेन सेन्सर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
इसी साल हुआ है लॉन्च
एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला Oppo A74 5G स्मार्टफोन 2021 में ही रिलीज हुआ है। इसके फीचर्स के कारण यह काफी डिमांड में है। इस मोबाइल को खरीदने पर कई सारे बैंक ऑफर, पार्टनर ऑफर, कैशबैक के मौके और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
बाजार में इसकी कीमत
मार्केट में इसकी कीमत 20,990 रुपए है। अमेजन की सेल में आप इस फोन को 24% की छूट के बाद 15,990 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही, अगर आप इसे अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदते हैं तो आपको 15,190 रुपए तक की बचत हो सकती है जिससे इस फोन की कीमत कम होकर 800 रुपए हो जाएगी।अगर इस डील में ईएमआई की बात करें तो उसकी शुरुआत 753 रुपए से होती है।
इसे भी पढ़े-