आगरा से लखनऊ के लिए अब सप्ताह में चार दिन मिलेगी विमान सेवा

आगरा। उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अब सप्ताह में चार दिन विमान सेवा उपलब्ध रहेगी। अभी तक यह सेवा सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध थी। आगरा स्थित खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए.अंसारी ने बताया कि आगामी सप्ताह से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार …

आगरा। उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अब सप्ताह में चार दिन विमान सेवा उपलब्ध रहेगी। अभी तक यह सेवा सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध थी।

आगरा स्थित खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए.अंसारी ने बताया कि आगामी सप्ताह से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा उपलब्ध रहेगी।

अब तक यह उड़ान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही संचालित हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस उड़ान के शनिवार और रविवार को शुरू होने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। अंसारी ने शनिवार देर शाम बताया कि आगामी मार्च से बेंगलुरू उड़ान भी सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। अभी यह उड़ान रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उपलब्ध है।

पढ़ें- हल्द्वानी: यहां नवोदय विद्यालय में 85 विद्यार्थी मिले संक्रमित, पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

इसके अलावा कोरोना संकट के कारण पिछले कई महीनों से स्थगित चल रही अहमदाबाद उड़ान भी आगामी जून से शुरू हो सकती है। अंसारी ने बताया कि गोवा, जयपुर, इंदौर, कोलकाता सहित कई अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

बीते साल बेंगलुरू, अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल और लखनऊ के लिए उड़ान शुरू की गई थीं। गौरतलब है कि पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही पिछले अगस्त से अक्टूबर के बीच शहर में तीन गुना उड़ानें बढ़ी हैं। इनमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें- हाशिम अमला ने बताई दक्षिण अफ्रीका की हार की वजह, कहा- अनुभव के मामले में आगे है टीम इंडिया

ताजा समाचार

मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी