आगरा: बदमाशों ने कोरियर कंपनी पर बोला धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की 40 लाख की लूट

आगरा: बदमाशों ने कोरियर कंपनी पर बोला धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की 40 लाख की लूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार रावतपाड़ा (कोतवाली) की तिवारी गली में आज शुक्रवार को दिनदहाड़े 40 लाख की लूट हुई। नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एनएम कोरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार रावतपाड़ा (कोतवाली) की तिवारी गली में आज शुक्रवार को दिनदहाड़े 40 लाख की लूट हुई। नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एनएम कोरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने चार कर्मचारियों को बंधक बनकार और गोली मारने का भय दिखाया।

इस दौरान बदमाशों ने कोरियर कंपनी से नकदी लूटी और फायरिंग करके भाग गए। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कोरियर कंपनी से हवाला कारोबार होता है। घटना दोपहर करीब पौने एक बजे की है। मेहसाना गुजरात निवासी आनंद पुरी पिछले एक दशक से आगरा में रहकर एनएम कोरियर कंपनी चला रहे हैं।

तिवारी गली में पहली मंजिल पर कोरियर कंपनी का कार्यालय है। दूसरी मंजिल पर कमरे में कर्मचारी रहते हैं। दोपहर को आनंद पुरी, सनी पटेल, कृपाल और सहदेव कार्यालय में मौजूद थे। आनंद पुरी के अनुसार चार बदमाश कार्यालय में घुस आए। उनके हाथ में पिस्टल थी।

आते ही मारपीट शुरू कर दी। सभी को गन प्वाइंट पर लिया। ऑफिस में रखे दस लाख रुपये बैग में भर लिए। और कैश कहां है यह पूछने लगे। नहीं बताने पर गोली मारने की धमकी दी। दो बदमाश कनपटी पर पिस्टल तानकर कर्मचारी सनी को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए। वहां रखे तीस लाख रुपये भी लूट लिए।

बदमाशों ने ऑफिस का शटर बाहर से गिरा दिया। एक गोली चलाई और भाग गए। गोली चलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों के शोर मचाने पर एक युवक ने ऑफिस का शटर खोला। लूट की सूचना पुलिस को दी गई। एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज नचिकेता झा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : पूर्व विधायक की अगुवाई में कुलपति से मिला प्रबंधकों का प्रतिनिधिमंडल