हल्द्वानी: एक दाना गेहूं तक नहीं खरीद पाया आरएफसी

हल्द्वानी: एक दाना गेहूं तक नहीं खरीद पाया आरएफसी

हल्द्वानी, अमृत विचार। संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) ने हल्द्वानी तलसील में इस साल गेहूं खरीद का लक्ष्य 5 हजार क्विंटल रखा है लेकिन अब तक विभाग एक दाना गेहूं तक नहीं खरीद पाया है। आरएफसी की मार्केटिंग अधिकारी रेनू पांडे ने बताया कि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

गेहूं खरीद के लिए नवीन सब्जी मंडी परिसर में केंद्र बनाया गया है लेकिन अभी तक एक भी किसान ने गेहूं बेचने के लिए संपर्क नहीं किया है। इधर, किसानों ने बताया कि आरएफसी को गेहूं बेचने के लिए तमाम तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। साथ ही, सरकारी खरीद मं गेहूं की एमएसपी काफी कम है।

बताया कि सरकारी खरीद के लिए पहले राजस्व विभाग से खेतों का सत्यापन और गेहूं खरीद केंद्र पर किसान का पंजीकरण कराना होता है। इसके बाद भुगतान भी तय समय पर नहीं होता है। बताया कि निजी कंपनियां किसान के खेत से ही गेहूं खरीद और दाम भी बढ़ाकर दे रही हैं, इसलिए ज्यादातर किसान कंपनियों को अपना गेहूं बेच रही हैं। बता दें कि पिछले साल भी आरएफसी तहसील में एक भी दाना गेहूं नहीं खरीद पाई थी।

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर