रामनगर के बाद हल्द्वानी में भी ठग रितेश पांडे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, एसएसपी के सामने पीड़ित ने खोली जालसाज की पोल

रामनगर के बाद हल्द्वानी में भी ठग रितेश पांडे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, एसएसपी के सामने पीड़ित ने खोली जालसाज की पोल

हल्द्वानी,अमृत विचार। ठग रितेश पांडे ने पहले नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूले, लेकिन न नौकरी लगी और न पीड़ित को पैसे वापस मिले। लोन लेकर दी गई रकम पीड़ित यह कहकर वापस मांगता है कि अब उसके सामने मरने जैसी नौबत आ गई है। इस पर रितेश कहता है कि तू भी जहर …

हल्द्वानी,अमृत विचार। ठग रितेश पांडे ने पहले नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूले, लेकिन न नौकरी लगी और न पीड़ित को पैसे वापस मिले। लोन लेकर दी गई रकम पीड़ित यह कहकर वापस मांगता है कि अब उसके सामने मरने जैसी नौबत आ गई है। इस पर रितेश कहता है कि तू भी जहर खा ले और अपने बच्चों को भी जहर खिला दे। ताकि तुझे मुक्ति मिल जाए और रितेश का फायदा हो जाए। इस मामले में पुलिस के धक्के खाने के बाद पीड़ित एसएसपी को अपनी व्यथा सुनाई और एसएसपी ने मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रितेश पांडे की करतूत को एसएसपी पंकज भट्ट को बताते पीड़ित नवीन चंद्र जोशी।

कमलुवागांजा में पत्नी व दो बेटियों के साथ किराए पर रहने वाले नवीन चंद्र जोशी ने एसएसपी पंकज भट्ट को बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह बेरोजगार हो गया था। उसने लोन लेकर टैक्सी खरीदी और एक दिन उसकी मुलाकात एक शादी में गणेश जोशी से हो गई। गणेश ने नवीन की मुलाकात जेल रोड हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे से करा दी। रितेश की वजह से नवीन को टैक्सी की बुकिंग मिलने लगी और वह खुद कई बार रितेश को टैक्सी से देहरादून सचिवालय लेकर गया। इस दौरान नवीन को रितेश ने झांसे में ले लिया और कहा कि उसकी सचिवालय में अधिकारियों से अच्छी सांठ-गांठ है। वह अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों की नौकरी लगवाता है और ट्रांसफर कराता है। नवीन को भी रितेश ने नौकरी का झांसा दिया और शैक्षणिक कागजात भी ले लिए।

यह भी पढ़ें : 

हल्द्वानी: वाह री ! मुखानी पुलिस, झूठी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को कर दिया गुमराह

इसके बाद रितेश पांडे ने नवीन के जानने वाले अल्मोड़ा निवासी महेश सिंह नेगी से साढ़े चार लाख, अल्मोड़ा के मनोज पांडे से साढ़े चार लाख, गढ़वाल की सुमन रौथान से ढाई लाख और अल्मोड़ा की आशा जोशी से दो लाख वसूल लिए और सभी से यही कहा कि वह उनकी नौकरी सचिवालय में लगवा देगा। मामले में एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

एक दिन में तीन बार खून दिया, ताकि मर जाए
हल्द्वानी। बीती 17 अप्रैल को जैंती अल्मोड़ा निवासी गणेश सिंह, कृष्णा सिंह और नरेंद्र सिंह तहरीर लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे थे। आरोप है कि रितेश ने अपने साथी कविता मेहरा और आदित्य मेहरा के साथ मिलकर उक्त लोगों को सचिवालय में नौकरी का झांसा दिया और लाखों रुपए वसूल लिए। पीड़ितों ने बताया कि जैंती अल्मोड़ा में 40 से ज्यादा लोगों को रितेश ने ठगा है। पीड़ितों में एक ऐसा भी है, जिसने कर्ज लेकर रितेश को पैसे दिए थे और अब वो इतना परेशान है कि उसने एक दिन में तीन बार अपना रक्तदान सिर्फ इसलिए कर दिया, ताकि उसकी मौत हो जाए।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के जवान समेत दर्जनों को ठगा, हल्द्वानी के जालसाज रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें:

हल्द्वानी: ठगी के मामले में पीड़ित को चक्कर कटवाती रही मुखानी पुलिस, एसएसपी को देना पड़ा दखल