AFC Women’s Asian Cup: भारत की 12 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में, सभी मैच रद्द
मुंबई। महिला एशियाई कप फुटबॉल में भारतीय टीम के सारे मैच रद्द माने जायेंगे, चूंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मेजबान ने नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम चीनी ताइपै के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी। क्योंकि उसके 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए …
मुंबई। महिला एशियाई कप फुटबॉल में भारतीय टीम के सारे मैच रद्द माने जायेंगे, चूंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मेजबान ने नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम चीनी ताइपै के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी। क्योंकि उसके 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें : बेटी वामिका की तस्वीरें लीक होने पर विराट कोहली का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने इसके एक दिन बाद जारी बयान में पुष्टि की कि दिशा निर्देशों के अनुसार माना जायेगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। एएफसी ने कहा ,” चीनी ताइपै और भारत के बीच महिला एशियाई कप 2022 का ग्रुप ए का मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4 . 1 के अनुसार माना जायेगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है ।”
?OFFICIAL?
?? India have withdrawn from the #WAC2022. All their matches are now cancelled and considered null and void!https://t.co/sEBQ6hQ5P2
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) January 24, 2022
इसमें कहा गया ,” भारत के सभी मैच अब रद्द माने जायेंगे।” इसमें यह भी कहा गया कि भारत का ईरान के खिलाफ हुआ एकमात्र मैच अब ग्रुप की अंतिम तालिका तैयार करते समय गिना नहीं जायेगा। भारत ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपै और ईरान के साथ था। अब इस ग्रुप में तीन ही टीमें मानी जायेंगी। बयान में कहा गया ,” तीसरे स्थान की सभी टीमों के बीच अंतिम तुलना में किसी पक्षपात की संभावना से बचने के लिये ग्रुप बी और सी की पहले , दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का चौथे स्थान की टीम के खिलाफ मैच नहीं गिना जायेगा।”
ये भी पढ़ें : ICC Under-19 World Cup : वीवीएस लक्ष्मण ने युगांडा के खिलाड़ियों से की बात, बढ़ाया हौसला