अमृत विचार स्थापना दिवस पर एक्टर मुकेश जे भारती और प्रोड्यूसर मंजु भारती ने सीएम धामी के साथ की शिरकत
हल्द्वानी, अमृत विचार। अभिनेता मुकेश जे भारती व प्रोड्यूसर मंजु भारती पधारे हल्द्वानी शहर में अमृत विचार के स्थापना दिवस के मौके पर, अमृत विचार अखबार के एक साल पूरा होने की खुशी में , अमृत विचार ने अपने वार्षिक स्थापना पर बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अभिनेता मुकेश जे भारती व प्रोड्यूसर मंजु भारती पधारे हल्द्वानी शहर में अमृत विचार के स्थापना दिवस के मौके पर, अमृत विचार अखबार के एक साल पूरा होने की खुशी में , अमृत विचार ने अपने वार्षिक स्थापना पर बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी पधारे।
अभिनेता मुकेश जे भारती ने अमृत विचार की संपूर्ण टीम को एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई दी और हल्द्वानी आने पर ख़ुशी जताई , अभिनेता मुकेश जे भारती के साथ अन्य कलाकार भी शामिल हुए । हास्य कलाकार सुनील पाल ने लोगों को खूब हंसाया साथ ही अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड की मशहूर गायिका रितु पाठक ने सब को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
आगाज की शाम को और खास बनाया भाभीजी घर पर हैं के कलाकार सलीम ज़ैदी उर्फ टिल्लू और सोमा राठौड़ उर्फ अम्मा जी ने सब को खूब आकर्षित किया साथ ही बॉलीवुड से आए डान्स कलाकारों ने अपने डान्स की अदाओं से माहौल को खूब ख़ास बना दिया ।प्रोड्यूसर मंजु भारती ने उत्तराखंड को बहुत ही खूबसूरत बताया और भविष्य में जल्द ही फिर शूटिंग के लिए आने की इच्छा जताई , अमृत विचार की टीम को बुलाने के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन सिलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने किया । सभी कलाकार बहुत ही खुश नजर आए और दर्शकों ने खूब कार्यक्रम का आनंद लिया ।