प्रदेश में एक लाख के पार हुये सक्रिय कोरोना संक्रमित, ये रही वजह…

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। इस साल की शुरूआत में पहली जनवरी को प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या महज 1211 थी तथा प्रतिदिन मिलने वाले नये संक्रमितों की संख्या भी तीन अंकों में ही थी। रोजाना मिल रहे …
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। इस साल की शुरूआत में पहली जनवरी को प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या महज 1211 थी तथा प्रतिदिन मिलने वाले नये संक्रमितों की संख्या भी तीन अंकों में ही थी।
रोजाना मिल रहे 15 हजार कोरोना के मामले
महज 15 दिन में ही रविवार को प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है तो रोजाना करीब 15 हजार से ज्यादा नये संक्रमित मिल रहे है। यानी केवल 15 दिन में कोविड संक्रमण करीब सौ गुना हो गया है। बता दे कि विशेषज्ञों के मुताबिक अभी कोरोना का पीक आना बाकी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2 लाख 57 हजार 694 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमे 17 हजार 185 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में आठ हार 802 लोग कोविड-19 से ठीक हुये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल एक लाख तीन हजार 474 सक्रिय मामले है।
निरंतर किया जा रहा वैक्सीनेशन का काम
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 26 लाख 74 हजार 365 डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 13 करोड़ 74 लाख 07 हजार 41 वयस्कों को पहली तथा आठ करोड़ 59 लाख 20 हजार 615 को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को अब तक 51 लाख 37 हजार 034 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है। जबकि अब तक तीन लाख 87 हजार 596 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
लोग नहीं कर रहे मास्क का प्रयोग
बता दें कि देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना का घातक अटैक हो गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में खासकर राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिछली दो लहरों के विपरीत इस बार लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। शायद ये ही कारण है कि प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे रहा है और लगातार अपना फैलाव करता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: बैडमिंटन के हाईवोल्टेज मुकाबलों में हिस्सा लेने राजधानी पहुंचीं पीवी सिंधु