मिजोरम में कोविड-19 के 72 नए मामले, संक्रमण दर 10.45 प्रतिशत पहुंची

मिजोरम में कोविड-19 के 72 नए मामले, संक्रमण दर 10.45 प्रतिशत पहुंची

आइजोल। मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 72 नए मामले आने से संक्रमण की दैनिक दर 10.45 प्रतिशत हो गयी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नए मामलों को मिला कर कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,564 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में तीन …

आइजोल। मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 72 नए मामले आने से संक्रमण की दैनिक दर 10.45 प्रतिशत हो गयी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नए मामलों को मिला कर कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,564 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 539 पर पहुंच गयी है। संक्रमण के नए मरीजों में 20 बच्चे शामिल हैं। आइजोल जिले में सबसे अधिक 42 मामले आए। इसके बाद मामित में 17, सैतुअल में सात, सेरचिप में पांच और कोलासिब जिले में एक मामला आया।

बयान के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के अभी 1,399 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,38,626 मरीज इससे स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 14.97 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि 7.29 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है। इनमें से 5.87 लाख लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़े-

वर्ष 2021 में कोरोना ने दी मध्यप्रदेश को भी कड़वी यादें, ओबीसी का मुद्दा भी छाया रहा

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसियों को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर
इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर 
हजारीबाग में हिंसक झड़प: 10 नामजद और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...