इजरायल में आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत, पिछले एक सप्‍ताह में ये तीसरी घटना

इजरायल में आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत, पिछले एक सप्‍ताह में ये तीसरी घटना

तेल अवीव। इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास आतंकी हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक सप्‍ताह में ये तीसरा आतंकी हमला है। अब तक इन हमलों में 11 की मौत हो चुकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इन हमलों के बाद कड़ी प्रतिक्रिया देते …

तेल अवीव। इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास आतंकी हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक सप्‍ताह में ये तीसरा आतंकी हमला है। अब तक इन हमलों में 11 की मौत हो चुकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इन हमलों के बाद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सख्ती से निपटने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। बेनेट ने कहा, ‘इजरायल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। हम पूरी दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे।’

आपको बता दें कि हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हमलावर अत्‍याधुनिक राइफल से लैस है और सड़क पर गोलियां बरसा रहा है। एक व्‍यक्ति कार से जा रहा होता है और हमलावर ने उस बेगुनाह को गोली मार दी। बेखौफ हमलावर तब तक उस कार सवार के पास से नहीं गया जब तक कि उसे भरोसा नहीं हो गया कि उसकी मौत हो गई है।

 

पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में बेनेट ने कहा, इजराइल के लिए ये मुश्किल भरे दिन हैं, लेकिन हम इस बार भी जीत हासिल करेंगे। हर कुछ सालों में इजराइल आतंकवाद से निपटता है। यहूदियों से नफरत करने वाले लोग हमें हर कीमत पर चोट पहुंचाना चाहते हैं। वे मरने के लिए भी तैयार हैं, ताकि हम शांति से न रह सकें। उन्होंने कहा, हम वर्तमान में आतंकवाद की एक नई लहर से निपट रहे हैं। हमने एक साल से भी कम समय पहले ऑपरेशन गार्डियंस ऑफ द वॉल्स, इजराइल के भीतर आतंकवाद और हिंसा देखी, वह पहला संकेत था। बेनेट ने कहा, इजराइल के सुरक्षाबल दुनिया में सबसे अच्छे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी हम जीतेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : अमेरिका की चेतावनी, रूस से ज्यादा तेल खरीदने पर भारत को हो सकता है ‘बड़ा खतरा’