देवरिया में नकली खाद के साथ 16 लोग गिरफ्तार

देवरिया में नकली खाद के साथ 16 लोग गिरफ्तार

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद के साथ 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने रविवार को यहां एक सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को खुखुंदू क्षेत्र के ग्राम भलुअनी दुबे के पास …

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद के साथ 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने रविवार को यहां एक सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को खुखुंदू क्षेत्र के ग्राम भलुअनी दुबे के पास एक गोदाम में नकली डीएसपी खाद बनाये जाने की सूचना पर कृषि विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1921 बोरी नकली खाद के साथ 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गोदाम से डीएपी खाद की 647 खाली बोरियां, तीन तौल मशीन, दो सिलाई मशीन आदि उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी।

बाराबंकी: आरपीएफ इंस्पेक्टर व सिपाही को वसूली करते रंगे हाथ सीबीआई ने दबोचा

खाद्य की रैक उतारे जाने में आरपीएफ और ठेकेदारों के बीच की मिली भगत सीबीआई की कार्यवाही से उजागर हो गयी।लखनऊ से सीबीआई की टीम ने रेलवे के ठेकेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद ठेकेदार से वसूली की रकम लेते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर और सिपाही को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। इस बीच आरपीएफ ने दोनों को निलंबित कर दिया। बीती रात 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची लखनऊ मुख्यालय से सीबीआई की टीम ने ठेकेदार गुफरान की शिकायत पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव और सिपाही आशुतोष तिवारी को व्यापारी गुफरान से 63 हजार रूपये की वसूली की रकम लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों के साथ सीबीआई ने पूरी रात कोतवाली नगर में गुजारी और अपनी कार कोतवाली के बाहर खड़ी रखी।