इटावा में बंद होगा प्रदूषण के जिम्मेदार 145 ईंट भट्ठे

इटावा में बंद होगा प्रदूषण के जिम्मेदार 145 ईंट भट्ठे

इटावा। जिले में अदालत के आदेश के बाद प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार ठहराये गए 145 ईंट भट्ठे को बंद करने के निर्देश दिये जाने से हडंकप मच गया है। ईंट भट्टों को बंद करने का निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अदालत के आदेश के हवाले से दिया है। बोर्ड का मानना है कि इन 145 …

इटावा। जिले में अदालत के आदेश के बाद प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार ठहराये गए 145 ईंट भट्ठे को बंद करने के निर्देश दिये जाने से हडंकप मच गया है। ईंट भट्टों को बंद करने का निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अदालत के आदेश के हवाले से दिया है। बोर्ड का मानना है कि इन 145 ईंट भट्ठे को एनओसी नहीं मिली हुई है।

इसके बावजूद भी इनका संचालन हो रहा है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। बता दें कि फिरोजाबाद स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रबंधक मनोज चौरसिया ने बुधवार को बताया कि इटावा में 145 ईंट भट्ठें ऐसे चल रहे हैं। जिन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का लाइसेंस नहीं ले रखा है। ऐसे सभी भट्टों को बंद करने के आदेश शासन की ओर से दिए गए हैं। इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। जो लोग औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे उनके ईंट भट्ठें का संचालन होता रहेगा।

पढ़ें: योग्यता के आधार पर महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन देने की व्यवस्था बनी : राजनाथ सिंह

उन्होंने बताया कि इन भट्ठा संचालकों ने बोर्ड से कोई लाइसेंस नहीं लिया है। हाईकोर्ट ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है और प्रदेश सरकार को ऐसे भट्ठों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे करीब नौ हजार भट्ठे शामिल हैं। इटावा में ईंट भट्ठों की संख्या करीब 175 के आसपास है। सबसे ज्यादा परेशानी वर्ष 2012 से पहले के लगे हुए ईंट भट्ठों को लेकर आ रही है। इनके पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का लाइसेंस नहीं है।

बोर्ड ने ईंट भट्ठों के लिए वर्ष 2012 में गाइडलाइन जारी की थी। नये पौधे लगाने के अलावा प्रदूषण कम करने वाली नई तकनीक के उपकरणों को लगाने पर जोर दिया गया था। हालांकि ईंट भट्ठा संचालकों ने ऐसा नहीं किया और भट्ठे चलते रहे। बोर्ड की ओर से बार-बार नोटिस जारी कर भट्ठा संचालकों को हिदायत दी जाती रही। उसके बावजूद भी भट्ठे चलते रहे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....