'चोटिल' लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त, फूट-फूट कर रोया...डॉक्टरों ने किया 'उपचार' 

'चोटिल' लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त, फूट-फूट कर रोया...डॉक्टरों ने किया 'उपचार' 

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में पेश आए एक अजीबोगरीब वाकये के तहत एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को 'चोट' लगने पर उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा। फूट-फूट कर रो रहे उस शख्स की श्रद्धा को देखकर डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल का 'चिकित्सीय परीक्षण' और 'उपचार' किया। 

जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू मंगलवार की शाम सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति को लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर को बताया कि लड्डू गोपाल को नहलाते समय वह उसके हाथ से छूट गए जिससे उन्हें चोट लग गई। उसने अपील की कि डॉक्टर उनका फौरन इलाज करें। 

खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को बताया कि रिंकू मंगलवार शाम को 108 सेवा की एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान फूट-फूट कर रो रहे रिंकू ने बताया कि वह शाम को लड्डू गोपाल को स्नान करा रहा था तभी वह उसके हाथ से छूटकर गिर गए जिससे उन्हें चोट लग गयी। 

उन्होंने बताया कि रिंकू के भक्ति भाव को देखते हुए उसकी संतुष्टि के लिए चिकित्सकों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का 'चेकअप' किया और दवा लगाई। मगर रिंकू लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद करता रहा। हालांकि बाद में डॉक्टरों ने उसे समझाया कि लड्डू गोपाल अब बिल्कुल ठीक हैं। करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से 'छुट्टी' दे दी गई। अस्पताल के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू रोते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को चूम रहा है और सीने से लगा रहा है। क्षेत्र में इस घटना की खासी चर्चा है। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सपा ने अवधेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा, बीजेपी-बीएसपी पर बढ़ा दबाव

ताजा समाचार

CM धामी ने नैमिष की धरती को किया प्रणाम, दोहराया मोदी सरकार बनाने का संकल्प, बोले-Sleeper cell की तरह काम कर रहा विपक्ष  
मतदान प्रतिशत पर खड़गे की चिट्ठी पर आयोग ने कहा - पूर्वाग्रह युक्त विमर्श को आगे बढ़ाने की कोशिश 
भारतीय खिलाड़ियों को खेल-विशिष्ट सहयोगी स्टाफ से मदद मिलेगी : आईओए प्रमुख पीटी उषा
सपा और कांग्रेस पर सीएम योगी ने बोला हमला, कहा- देश से खत्म हो रहा आतंकवाद और नक्सलवाद
पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल, आधी कीमत पर देख सकेंगे फिल्म 
रुद्रपुर: जानलेवा हमले में प्रधान सहित दस पर मुकदमा...समझौते का बहाना बनाकर किया था हमला