पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक युवक के साथ हुई बहस के बाद पांच लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार …

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक युवक के साथ हुई बहस के बाद पांच लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, ”पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर दो पक्षों में बहस हो गई, जिसके बाद पांच लोगों ने शिव नामक व्यक्ति की हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक किशोर सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें-

हत्यारों ने पहले मांगा पानी फिर कर दी बुजुर्ग महिला की चाकू मारकर हत्या