सात साल की दिव्यांग बच्ची से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

सात साल की दिव्यांग बच्ची से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सात साल की दिव्यांग बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है। पीड़िता की मां खाना बना रही थी और पिता किसी काम से …

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सात साल की दिव्यांग बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है। पीड़िता की मां खाना बना रही थी और पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। आरोपी मनोज लड़की और उसके छोटे भाई को मोबाइल पर कार्टून फिल्म दिखाने का झांसा देकर खेत में ले गया और बच्ची से दुष्कर्म किया।

मामला तब सामने आया जब पीड़िता के छोटे भाई ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। बाद में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव ने कहा कि, आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है और परिवार को जानता था। शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: हत्या के दो महीने पुराने मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

बहराइच: कक्षा चार के छात्र की पिटाई के मामले में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी, बयान दर्ज
संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक सप्ताह का दिया था समय
लखीमपुर में बकरी के लालच में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने ली राहत की सांस!
Lucknow News : विधायक अभय सिंह को मिली बड़ी राहत, दो जजों के फैसले में अंतर के बाद तीसरे जज ने अभय को किया दोषमुक्त 
मथुरा में दामाद की मौत के बाद बीमा के कागजात लेने पहुंचे ससुर की हत्‍या
रामपुर : तेज बुखार से महिला की मौत, जांच में हुई थी टायफाइड की पुष्टि...परिजनों में मचा कोहराम