Gustav McKeon : फ्रांस के युवा क्रिकेटर ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में ठोका शतक

Gustav McKeon : फ्रांस के युवा क्रिकेटर ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में ठोका शतक

वांटा (फिनलैंड)। फ्रांस के एक युवा क्रिकेटर गुस्ताव मैकियोन (Gustav McKeon) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा स्विटजरलैंड के खिलाफ सोमवार (25 …

वांटा (फिनलैंड)। फ्रांस के एक युवा क्रिकेटर गुस्ताव मैकियोन (Gustav McKeon) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा स्विटजरलैंड के खिलाफ सोमवार (25 जुलाई) ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 के यूरोपीय क्वॉलिफायर मैच के दौरान किया।

गुस्ताव ने 18 साल 280 दिन की उम्र में स्विटजरलैंड के खिलाफ 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और 9 छक्के भी जड़े। यह उनका दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इससे पहले, उन्होंने चेक रिपब्लिक के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 में 54 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी।

 हजरतुल्लाह जाजई का तोड़ा रिकॉर्ड
टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई के नाम था। अफगानिस्तान के ओपनर जाजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 साल 337 दिन में सेंचुरी बनाई थी। तब जाजई ने महज 62 गेंद में नाबाद 162 रन बनाए थे।

आखिरी बॉल पर जीती स्विट्जरलैंड की टीम
बता दें कि इस मैच में फ्रांस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। इसके बाद पांच विकेट गंवाकर 157 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए Gustav ने शतक लगाया। जैन अहमद ने 18 रन बनाए। जवाब में स्विट्जरलैंड की टीम ने नौ विकेट गंवाकर 158 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया। यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था। यह मैच फिनलैंड के वांता शहर में खेला गया।

ये भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas 2022 : …जब भारत के खिलाफ कारगिल में जंग लड़ने पहुंचे थे शोएब अख्तर, यहां पढ़ें पूरी कहानी