अपनी मनचाही भाषा में भी भेज सकते हैं टेलीग्राम मैसेज

अपनी मनचाही भाषा में भी भेज सकते हैं टेलीग्राम मैसेज

नई दिल्ली। टेलीग्राम ने पिछले कुछ समय में कई फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं। इमोजी एनिमेशन, थीम क्यूआर कोड, मैसेज रिएक्शन जैसे कई दूसरे फीचर शामिल हैं। इस ऐप ने हाल ही में इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा अपने यूजर्स को दी है जिसके जरिए मैसेजेस को डिफॉल्ट लैंग्वेज से आसानी से …

नई दिल्ली। टेलीग्राम ने पिछले कुछ समय में कई फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं। इमोजी एनिमेशन, थीम क्यूआर कोड, मैसेज रिएक्शन जैसे कई दूसरे फीचर शामिल हैं।

इस ऐप ने हाल ही में इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा अपने यूजर्स को दी है जिसके जरिए मैसेजेस को डिफॉल्ट लैंग्वेज से आसानी से अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है।

यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरीकों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें की ये फीचर्स डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं हो पाता है और इन्हें मैनुअली एक्टिव करना पड़ता है।

इसकी सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर को ऑन कर सकते हैं.Telegram यूजर अरबी, कोरियाई, स्पेनिश, अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन सहित 19 लैंग्वेज को आसानी से पड़ सकते हैं।

जानिए फीचर एक्टिव करने का तरीका
अपने Android या iPhone पर टेलीग्राम ओपन करें।
फिर वहां सबसे ऊपर आ रहे थ्री-लाइन आइकन पर टच करें।
मेन्यू ऑप्शन में सैटिंग पर क्लिक करें।
नीचे जाएं और Language पर टैप करें।
अब शो ट्रांसलेशन बटन पर टॉगल करें।
उस डिफॉल्ट लैंग्वेज को चुने जिसका आप ट्रांसलेशन नहीं करना चाहते हैं।
उस पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर जाएं जहां आप किसी मैसेज का ट्रांसलेशन करना चाहते हों।
उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप अपनी डिफॉल्ट लैंग्वेज में पढ़ना चाहते हैं।
पॉप-अप मेनू में, Translate पर टैप करें।
फिर आपको आपकी भाषा में मैसेज मिल जाएगा। एसे ही कई अन्य फीचर के साथ टैलीग्राम अब अपडेट हो चुका है जो की यूजर्स के लिए काफी सुविधाएं दे रहा है।

ये भी पढ़ें-

फेसबुक रखता है आपकी हर एक्टिविटी पर नजर, सेटिंग्स में ऐसे करें बदलाव