‘आप देख रहे हो ना साईं बाबा’, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द
नई दिल्ली। बीसीसीआई द्वारा सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर्स को आराम मिला है, जबकि बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। टीम इंडिया के …
नई दिल्ली। बीसीसीआई द्वारा सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर्स को आराम मिला है, जबकि बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। टीम इंडिया के युवा सितारे पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा, रवि बिश्नोई और उमेश यादव ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर टीम चयन के बाद भावुक संदेश लिखा है और निराशा प्रकट की।
Selection reviews feat Indian cricketers pic.twitter.com/rAkk7dpTfC
— mon (@4sacinom) October 31, 2022
पृथ्वी शॉ का छलका दर्द
टीम में जगह नहीं मिलने पर पृथ्वी शॉ का दर्द छलका आया है। पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा कर सेलेक्टर्स के इस फैसले से निराशा व्यक्त की है। पृथ्वी शॉ ने अपने पोस्ट में साईं बाबा की तस्वीर शेयर की और लिखा कि मुझे उम्मीद है आप सबकुछ देख रहे होंगे।
The Instagram story of Prithvi Shaw. pic.twitter.com/wAT0vRp3vQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2022
टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर और दिसंबर में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके लिए BCCI ने चार अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। 18 से 30 नवंबर तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
Squad for Bangladesh Tests:
Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wk), KS Bharat (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Shardul Thakur, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Umesh Yadav.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
? NEWS ?: India’s squads for series against New Zealand and Bangladesh announced. #TeamIndia | #NZvIND | #BANvIND
More Details ?https://t.co/YsToGDBozi
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें : ‘संन्यास के बाद जीवन के लिए पर्याप्त तैयारी करें खिलाड़ी’, खेल मनोवैज्ञानिक गायत्री वर्तक ने दी राय