योगी सरकार 2.0: केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा फिर बनेंगे डिप्टी सीएम, यह चेहरे होंगे मंत्रिमंडल में शामिल

लखनऊ। यूपी में प्रचंड बहुमत में जीत के बाद कल शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक 500 से …

लखनऊ। यूपी में प्रचंड बहुमत में जीत के बाद कल शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक 500 से ज्यादा तोरण द्वार बनेंगे। राजधानी के 130 चौराहों को रंगबिरंगी लाइटों से रोशन किया जाएगा और पार्कों में लगे फाउन्टेंन भी चलाए जाएंगे।

सूत्रों की मानें तो योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा रिपीट होंगे। इसके साथ ही महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी मंत्री बनाया जाएगा।

सीएम योगी के साथ जिनको शपथ लेनी है उन मंत्रियों को आज सूचना दे दी जाएगी। शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय पर आमंत्रण दिया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया है। वहीं कई उद्योगपति भी शामिल होंगे।  नेताओं और उद्योगपतियों के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना राणावत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

पढ़ें- मुरादाबाद : चाइनीज मांझे से कटी किसान की गर्दन, हालात नाजुक