ल्यूकोरिया (श्वेत प्रदर) क्यों है खतरनाक? जानें लक्षण, कारण और उपचार

ल्यूकोरिया (श्वेत प्रदर) क्यों है खतरनाक? जानें लक्षण, कारण और उपचार

ल्यूकोरिया बीमारी में योनि से चिपचिपा, दुर्गन्धयुक्त, गाढ़ा पानी बहता है। महिला शुरुआत में ल्यूकोरिया के बारे में किसी को नहीं बताती है। नतीजा यह होता है कि बीमारी और बड़ी हो जाती है। यह किसी योनि या गर्भाशय से संबंधित रोग का लक्षण भी हो सकता है। ल्यूकोरिया का उपचार ना करने पर महिला का …

ल्यूकोरिया बीमारी में योनि से चिपचिपा, दुर्गन्धयुक्त, गाढ़ा पानी बहता है। महिला शुरुआत में ल्यूकोरिया के बारे में किसी को नहीं बताती है। नतीजा यह होता है कि बीमारी और बड़ी हो जाती है। यह किसी योनि या गर्भाशय से संबंधित रोग का लक्षण भी हो सकता है। ल्यूकोरिया का उपचार ना करने पर महिला का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। अलग-अलग महिलाओं में स्राव की मात्रा एवं समयावधि अलग-अलग होती है। इसके कारण प्रजनन अंगों में सूजन आ जाती है।

ल्यूकोरिया के लक्षण

  • कमर में दर्द बना रहना।
  • कमजोरी महसूस होना एवं चक्कर आना।
  • बार-बार पेशाब आना और पेट में भारीपन बना रहना।
  • भूख ना लगना एवं जी मिचलाना।
  • आखों के नीचे काले घेरों का पड़ना।
  • पिंडलियों में खिंचाव एवं शरीर भारी रहना।

ल्यूकोरिया के कारण 

अविवाहित महिलाओं में यह पोषण की कमी, योनि की अस्वच्छता, खून की कमी और तला हुए तेज मसालेदार भोजन करने से होता है।
योनि में ‘ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स’ नामक बैक्टीरिया के कारण ल्यूकोरिया होता है। बार-बार गर्भपात होना या कराना भी इसका कारण हो सकता है। डायबिटीज से ग्रस्त महिलाओं की योनि में फंगल यीस्ट नामक संक्रामक रोग के कारण ल्यूकोरिया होता है।

आंवले का सेवन
नियमित रूप से सेवन करने से ल्यूकोरिया की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। आंवले को सुखाकर चूर्ण बना लें। इसे पानी के साथ सेवन करें।

ऐसे करें केले प्रयोग
पके हुए केले को चीनी के साथ खाने से कुछ ही दिनों में सफेद पानी की समस्या दूर हो जाती है। पके हुए केले को घी या मक्खन के साथ दिन में दो बार खाने से लिकोरिया से आराम मिलता है। पके हुए केले को बीच से काट लें। इसमें एक ग्राम कच्ची फिटकरी डालें, और दिन में एक बार खाएं। इस नुस्खे को एक हफ्ते तक हर रोज करने से लिकोरिया की समस्या ठीक हो जाती है।

यह भी पढ़े-

शरीर में बढ़ रही है सूजन तो यूं करें तुलसी के बीज का इस्तेमाल