नोएडा के सेक्टर-21 में गिरी दीवार, चार लोगों की मौत, एक शख्स गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-21 में गिरी दीवार, चार लोगों की मौत, एक शख्स गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-21 में एक दीवार गिरी। बताया जा रहा है कि जलवायु विहार में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां नाले की सफाई का काम चल रहा था। आशुतोष द्विवेदी (ADCP, नोएडा) ने कहा कि सेक्टर-21 में दीवार गिरने …

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-21 में एक दीवार गिरी। बताया जा रहा है कि जलवायु विहार में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां नाले की सफाई का काम चल रहा था। आशुतोष द्विवेदी (ADCP, नोएडा) ने कहा कि सेक्टर-21 में दीवार गिरने की घटना में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मामले में एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है। दूसरे व्यक्ति को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पकड़ा गया व्यक्ति श्रमिकों को काम करने के लिए लाया था।

नोएडा सेक्टर-21 में दीवार गिरने के मामले में नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने पुष्टि की है कि ठेकेदार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

jagran

सुहास एलवाई (DM, नोएडा) ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जलवायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। अभी तक 2 लोगों की ज़िला अस्पताल और 2 लोगों की कैलाश अस्पताल में मृत होने की सूचना मिली है। इसकी पुष्टी की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

आलोक सिंह (पुलिस आयुक्त, नोएडा) ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहां दबे लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में FIR दर्ज़ करके कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर 21 में दीवार गिरने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि नोएडा के सेक्टर-21 में दीवार ढहने के मामले में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और DM सुहास लालिनाकेरे यथिराज ज़िला अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले।

ये भी पढ़ें : देवरिया: दो मंजिला मकान की छत गिरी, 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक, आर्थिक मदद देने का निर्देश

 

ताजा समाचार

Weather Forecast Today: 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का तापमान; मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए जताई ये आशंका...
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार 
हरदोई में गरजे सीएम योगी, कहा- एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही
कासगंज: पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे डीएम दफ्तर, जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का लगाया आरोप
वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब