कासगंज: पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे डीएम दफ्तर, जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का लगाया आरोप

कासगंज: पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे डीएम दफ्तर, जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का लगाया आरोप

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज- पटियाली थाना क्षेत्र के नरथर गांव में एक युवक का शव जंगले से लटका हुआ मिला है। मृतक के स्वजनों ने शव को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर रखकर पटियाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

नरथर गांव निवासी लोकपाल  सिंह ने पटियाली थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके 32 वर्षीय पुत्र आदेश  सोमवार की रात 11:30 बजे नये मकान पर सोने के लिए गया था। सुबह देखा तो उसका शव जंगले में पड़े फंदे पर लटक रहा था। आधे पैर जमीन पर रखे हुए थे। आरोप है कि गांव के रहने वाले जयवीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र महीपाल सिंह, महीपाल सिंह पुत्र रामनरेश सिंह , अमित पुत्र शिवकुमार सिंह ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, इन लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। लोगों ने तीन के अंदर हत्या करने की धमकी दी थी। 

शिकायत पटियाली थान पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से दबंगों ने योजना बनाकर आदेश की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या को रुप देने के लिए शव को जंगल से लटकाकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि स्वजनों ने थाने में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी है। शव को डीएम कार्यालय पर लेकर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजनों की तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढे़ं- कासगंज: आशा बहुओं को नहीं मिला इलेक्शन ड्यूटी का पिछला मेहनताना, सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास
Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण