Viral Video: सफारी जीप के पीछे पड़ा गुस्सैल हाथी, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

जंगल सफारी का अपना अलग ही मजा होता है। वन्यजीव प्रेमियों को अक्सर जंगल सफारी का मजा लेते देखा जाता है। जंगल सफारी के जरिए प्रकृति के करीब तो जाया ही जाता है साथ ही जंगली जानवरों को भी ये बेहद करीब से देखने का अवसर देती है। हालांकि, कभी-कभी रोमांचकारी अनुभव लेने के चक्कर …

जंगल सफारी का अपना अलग ही मजा होता है। वन्यजीव प्रेमियों को अक्सर जंगल सफारी का मजा लेते देखा जाता है। जंगल सफारी के जरिए प्रकृति के करीब तो जाया ही जाता है साथ ही जंगली जानवरों को भी ये बेहद करीब से देखने का अवसर देती है। हालांकि, कभी-कभी रोमांचकारी अनुभव लेने के चक्कर में भयानक हादसों का भी सामना करना पड़ जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है जिसमें एक हाथी को गुस्से में सफारी जीप की ओर भागते देखा जा सकता है। बड़े-बड़े दांत वाले जंगली हाथी को अपनी ओर इस तरह बढ़ता देख, सफारी में बैठे लोगों की हालत खस्ता हो जाती है और वो अपनी जीप को बैक गियर पर डाले रहते हैं। ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जीप का ड्राइवर तुरंत कार को उलट देता है। काफी देर तक जीप का पीछा करने के बाद हाथी हार मान लेता है और जंगल में चला जाता है। हाथी के वापस जाते ही पर्यटकों को राहत की सांस लेते देखा जा सकता है।

इस खौफनाक वीडियो को पोस्ट करते समाय आईएएस अधिकारी ने लिखा है कि, मुझे बताया गया है कि यह काबिनी में है! शांत दिमाग से स्थिति को संभालने वाले ड्राइवर को सलाम काबिले तारीफ है। स्रोत- एक दोस्त द्वारा साझा किया गया। 32 सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर करीब तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। जबकि 1500 रीट्वीट और 200 के करीब कमेंट के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर नेटिज़न्स भी डर गए वहीं कुछ नेटीजेंस ने सफारी जीप के ड्राइवर के त्वरित निर्णय और एक्शन की तारीफ भी की है।

ये भी पढ़ें- बत्तख के ऊपर बैठा था बच्चा, पानी में पीछे तैर रहे थे चूजे, वीडियो ने यूजर्स का जीता दिल

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री