वाराणसी : 12 सितम्बर को अदालत ज्ञानवापी मामले का लेगी फैसला

वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। 12 सितम्बर को अदालत अपना फैसला सुनाएगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के जिला जज की अदालत में केस की सुनवाई के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समुदाए की ओर से दलीलें भी पेश की गईं। बता दें कि …
वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। 12 सितम्बर को अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के जिला जज की अदालत में केस की सुनवाई के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समुदाए की ओर से दलीलें भी पेश की गईं। बता दें कि सिविल जज की अदालत में शृंगार गौरी की पूजा-अर्चना को लेकर पांच महिलाओं ने गुहार की थी।
आपको बता दें कि, इस मामले के प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने वादी की पोषणीयता पर सवाल उठाया। ऐसे में अदालत ने प्रतिवादी की अर्जी को महत्व न देते हुए वादी की मांग पर सुनवाई की। इसके बाद ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करवाया और रिपोर्ट तलब की।
जिसके बाद अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई। मुस्लिम समुदाए की विशेष अनुमति याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में फैसले को सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी: मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर को बताया वक्फ बोर्ड की संपत्ति