यूपी चुनाव 2022: प्रधानमंत्री मोदी व मायावती कल बहराइच में करेंगे जनसभा

यूपी चुनाव 2022: प्रधानमंत्री मोदी व मायावती कल बहराइच में करेंगे जनसभा

बहराइच। पयागपुर विधानसभा कल मंगलवार को जिलेवासियों के लिए अहम रहेगा। यहां पर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के भाषण और वादे पर जिलेवासियों की नजर रहेगी। जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र मंगलवार को चुनावी सभा के लिए अहम रहेगी। पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान …

बहराइच। पयागपुर विधानसभा कल मंगलवार को जिलेवासियों के लिए अहम रहेगा। यहां पर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के भाषण और वादे पर जिलेवासियों की नजर रहेगी। जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र मंगलवार को चुनावी सभा के लिए अहम रहेगी। पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में पहुंचेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री पयागपुर भाजपा प्रत्याशी सुभाष त्रिपाठी के अलावा 13 विधान सभा प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील करेंगे। साथ ही बहराइच से लगाव के बारे में प्रधानमंत्री जनता को अवगत कराएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में पांच लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं सभा में सुरक्षा के लिए जिले के साथ दूसरे जिले की पुलिस ने डेरा डाल दिया है।

उधर इसी विधानसभा के इंद्रा पुर गांव में बसपा प्रत्याशी गीता मिश्रा के पक्ष में सभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी आएंगी। इसके लिए बसपा पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बसपा जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की रैली के लिए जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से एक बजे के मध्य कार्यक्रम निर्धारित की है। मायावती की रैली में बहराइच और श्रावस्ती के लोग शामिल होंगे। दोनों नेताओं के भाषण पर जिलेवासियों की नजर रहेगी।

पहली पसंद बनी पयागपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के विशवरिया मैदान के अलावा सहारा मैदान में सभा को सम्बोधित कर चुके हैं। इस बार पयागपुर में सभा से बहराइच के साथ श्रावस्ती के मतदाताओं को भी साधेंगे। वहीं सात विधान सभा में से पयागपुर को सभा के लिए बसपा द्वारा चयन किया गया है। इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

डीएम और एसपी ने की तैयारी

प्रधान मंत्री की सभा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही प्रधानमंत्री की सभा और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। तीन किलोमीटर के दायरे में अभेद्य सुरक्षा रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन घेरे में मुख्य रहेगा। इसके अलावा जिले की पुलिस भी रहेगी।

यह भी पढ़ें:-राजनीतिक भागीदारी में पिछड़ रहीं हैं मणिपुर की महिलाएं, 265 में से केवल 17 महिला उम्मीदवार