अयोध्या: हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या। पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत भुवापुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर रात में सो रहे 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की गला काटकर की गई हत्या। मृतक पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला निवासी अगुरी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी अपने मामा श्याम नारायण मिश्रा के यहां 2 माह से रह रहा था।शनिवार की रात हनुमान …
अयोध्या। पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत भुवापुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर रात में सो रहे 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की गला काटकर की गई हत्या। मृतक पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला निवासी अगुरी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी अपने मामा श्याम नारायण मिश्रा के यहां 2 माह से रह रहा था।शनिवार की रात हनुमान मंदिर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी मिलने के बाद इलाकाई पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायत नामा भराकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए गहन छानबीन में जुट गई है।
मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के भुवापुर गांव निवासी श्याम नारायण मिश्रा का भांजा पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला निवासी अंगूरी थाना शिवरतनगंज अमेठी लगभग 2 माह से श्याम नारायण के घर पर रहता था बीच-बीच में अपने घर भी आता जाता रहा शनिवार की रात भोजन करने के बाद दरवाजे पर स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर सो गया।सुबह जब घर में मौजूद परिजन मंदिर पर जाकर देखा तो पंकज का शव खून से लथपथ पढ़ा हुआ था गले पर काफी खून निकला हुआ था परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी को दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी।घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी एसबी तिवारी थाना अध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह ने शव का पंचायत नामा भराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस घटना के बारे में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि, जानकारी मिली है कि मृतक के परिजनों में जमीनी विवाद चल रहा था मृतक आए दिन अपनी मां चंद्रावती को लेकर तहसील आता जाता रहता था । मृतक के की परिवार के अन्य सदस्य महाराष्ट्र (मुंबई) में रहते हैं फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा
पढ़ें-इटावा: यूपी पुलिस का सिपाही बना इतिहास का प्रोफेसर, SSP ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी