उन्नाव: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद

उन्नाव: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद

उन्नाव। शहर के दही थाना पुलिस के नेतृत्व में स्वॉट व सर्विलांस टीम ने केंद्रीय विद्यालय के सामने सर्विस रोड पर घेराबंदी करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात नकदी और तमंचा समेत अन्य सामान …

उन्नाव। शहर के दही थाना पुलिस के नेतृत्व में स्वॉट व सर्विलांस टीम ने केंद्रीय विद्यालय के सामने सर्विस रोड पर घेराबंदी करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात नकदी और तमंचा समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान शनिवार को एएसपी डॉ. शशि शेखर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दही थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर चोर किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए केन्द्रीय विद्यालय के सामने सर्विस रोड पर मौजूद थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को पकड़ कर थाना लाया गया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात तथा 8120 रुपये नकद और एक तमंचा व कारतूस के साथ अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस टीम से शहर के कल्याणी देवी मंदिर खजुरिया बाग के रहने वाले पकड़ा गया चोर कुलदीप कुमार गुप्त पुत्र महाबीर प्रसाद गुप्त मूल रूप से बांगरमऊ कोतवाली के कस्बा गढ़ी का रहने वाला है।

इसके अलावा शहर के मोतीनगर मोहल्ला निवासी रोहित पाल पुत्र लक्ष्मन पाल और खजुरिया बाग मोहल्ला निवासी मयंक सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है। चोरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ब्रज मोहन सैनी के नेतृत्व में दरोगा विनोद कुमार, प्रशांत द्विवेदी, संदीप कुमार मिश्र व स्वॉट प्रभारी गौरव कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश मिश्र, शैरुल बसर, शमीम खान, रोहित व कांस्टेबल नरेन्द्र, विनय, रवि, अंकित, आशीष, सुनील व राधेश्याम आदि से सहयोग किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-गोवा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के भूमि अधिकारों के लिए कानून लाने का किया वादा