Farrukhabad: गंगा में डूबने से 7 वर्षीय लड़के की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए 7 वर्षीय लड़का गंगा नहाने पहुंच गया, जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बकरा याकूतगंज निवासी रामबाबू का 7 वर्षीय पुत्र राजथाना गांव के कुछ बच्चों के साथ घर पर बिना बताए थाना कमालगंज के गांव खेमरैंगाई के पास गंगा नहाने गया था। जहां वह नहाते समय गहरे पानी मे डूब गया।
बालक राज के डूबने की जानकारी उसके साथ गए बच्चों ने गांव आकर दी। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। सूचना पर डायल 112 पुलिस व कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बालक को गंगा नदी से बाहर निकला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता रामबाबू ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था। गर्मी की बजह से उसका बेटा गांव के अन्य बच्चों के साथ गंगा नहाने चला गया, जहां वह गहरे पानी मे डूब गया। उसे घटना की सूचना फोन पर दी गई। जब तक वह घर आया तब तक उसका बेटा उसे छोड़ कर जा चुका था।