उन्नाव: डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, दिये यह निर्देश

उन्नाव: डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, दिये यह निर्देश

उन्नाव। डीएम व एसपी ने गुरूवार जिला कारागार का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कुख्यात अपराधियों की बैरकों का भी निरीक्षण किया। हलांकि इस दौरान उन्हें जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। साफ सफाई को लेकर असंतुष्ट डीएम ने व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। …

उन्नाव। डीएम व एसपी ने गुरूवार जिला कारागार का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कुख्यात अपराधियों की बैरकों का भी निरीक्षण किया। हलांकि इस दौरान उन्हें जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। साफ सफाई को लेकर असंतुष्ट डीएम ने व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। डीएम रवींद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी गुरूवार दोपहर जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौजूद रहें। जेल अधीक्षक शिरोमणि राम यादव अधिकारियों को जेल का भ्रमण कराया। इस दौरान साफ-सफाई पर डीएम-एसपी असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने जेल अधीक्षक को साफ सफाई के समुचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने बैरक के अलावा भोजनालय का निरीक्षण कर जेल में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। आधे घंटे के निरीक्षण के बाद जेल के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद अधिकारी रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जिला कारागार में सर्राफा व्यवसायी की हुई मौत, चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गया था जेल