अमेरिका के विदेश मंत्री का बड़ा बयान- अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद दुनिया अधिक सुरक्षित

अमेरिका के विदेश मंत्री का बड़ा बयान- अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद दुनिया अधिक सुरक्षित

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद दुनिया अधिक सुरक्षित हो गई है। विदेश मंत्री ने साथ ही अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर ‘‘काबुल में अल कायदा प्रमुख को रखने और सुरक्षा देकर’’ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की गई प्रतिबद्धताओं का …

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद दुनिया अधिक सुरक्षित हो गई है। विदेश मंत्री ने साथ ही अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर ‘‘काबुल में अल कायदा प्रमुख को रखने और सुरक्षा देकर’’ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा जो देश, उसके लोगों और उसके सहयोगियों के लिए खतरा हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हमने अफगानिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवादी खतरों पर कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कदम उठाया है। अल कायदा के सरगना अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद दुनिया अधिक सुरक्षित हो गई है।

अमेरिका उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा जो हमारे देश, हमारे लोगों और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा हों।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि अल जवाहिरी को अफगानिस्तान में पनाह देकर ‘‘ तालिबान ने दोहा समझौते का घोर उल्लंघन किया है। साथ ही उस आश्वासन के विपरीत काम किया जिसमें उसने कहा था कि वह आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं होने देगा।’’ लंबे समय से अल जवाहिरी की तलाश चल रही थी।

सितंबर में आतंकवादी हमले के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एफबीआई के 22 वांछित आतंकवादियों की सूची जारी की थी जिसमें जवाहिरी का नाम अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के साथ काफी ऊपर था। अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में एक मकान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की।

ये भी पढ़ें: बराक के ‘ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर’ के 11 साल बाद बाइडेन ने दोहराया इतिहास

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद