मध्य प्रदेश में तालाब में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत
छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के एक गांव में दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दमुआ पुलिस थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने रविवार को बताया कि यह घटना छिन्दवाड़ा से करीब 66 किलोमीटर दूर मांडई गांव में शनिवार शाम को घटी। उन्होंने कहा कि ये दोनों भाई खेलते-खेलते घर …
छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के एक गांव में दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दमुआ पुलिस थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने रविवार को बताया कि यह घटना छिन्दवाड़ा से करीब 66 किलोमीटर दूर मांडई गांव में शनिवार शाम को घटी। उन्होंने कहा कि ये दोनों भाई खेलते-खेलते घर के पास बने एक तालाब में गिर गये, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान वंश (4) एवं रंजीत (3) के रूप में हुई है। सूर्या ने बताया कि दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 2 वाहनों की टक्कर में 7 की मौत