रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत
रायबरेली। जिले के बछरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर गर्मी के कारण फट जाने से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कर सवार पति पत्नी की मौत हो गई है। यह दुर्घटना शनिवार की शाम को स्वामी जानकी शरण स्कूल के सामने हुई है। जहां पर एक कार का टायर फटने …
रायबरेली। जिले के बछरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर गर्मी के कारण फट जाने से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कर सवार पति पत्नी की मौत हो गई है। यह दुर्घटना शनिवार की शाम को स्वामी जानकी शरण स्कूल के सामने हुई है। जहां पर एक कार का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर व खंभे से जा टकराई है।
टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही कार सवार दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। दुघटना के बाद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची है । ज्ञात जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी हनुमान शर्मा अपनी पत्नी सुभद्रा शर्मा के साथ लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे। बछरावां के पास उनकी कार का टायर गर्मी के कारण फट गया। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर फिर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 20 घायल