सत्यजीत रे की मूल कहानी पर बनी फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज, IFF में भी होगा वर्ल्ड प्रीमियर
मुंबई। जियो स्टूडियोज ने आज अपनी आने वाली फिल्म द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। द स्टोरीटेलर में परेश रावल, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी और रेवती की मुख्य भूमिका है। पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित द स्टोरीटेलर को प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दक्षिण कोरिया के प्रतियोगिता में चुना …
मुंबई। जियो स्टूडियोज ने आज अपनी आने वाली फिल्म द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। द स्टोरीटेलर में परेश रावल, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी और रेवती की मुख्य भूमिका है। पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित द स्टोरीटेलर को प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दक्षिण कोरिया के प्रतियोगिता में चुना गया है और इस फिल्म फेस्टिवल में द स्टोरीटेलर का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें:-किन्नर का किरदार निभाएंगी ये ब्रह्मांड सुंदरी, भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां पर बेस्ड है वेबसीरीज
यह फिल्म सम्मानित किम जिसियोक पुरस्कार के लिए भी दावेदारी करेगी। फिल्म निर्माता अनंत महादेवन ने कहा कि बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता में द स्टोरीटेलर का सेलेक्शन होना वास्तव में प्रतिष्ठित है और वैश्विक मानकों को तक पहुंचने का भारतीय सिनेमा का बड़ा कदम है।
Unveiling the trailer of #TheStoryteller *ing @SirPareshRawal @_AdilHussain @TannishthaC #Revathy dir by @ananthmahadevan, all set to have its world premiere at the @busanfilmfest, will also be contending for the #KimJiseokAward
Link:https://t.co/sKGipoN60A— Jio Studios (@jiostudios) October 3, 2022
सत्यजीत रे की मूल कहानी का फिल्मांकन करना चुनौतीपूर्ण तो था ही लेकिन काफी पुरस्कृत भी रहा, अब जब हम उनकी शताब्दी वर्ष मना रहे हैं तो यह अपने गुरु को एक उचित श्रद्धांजलि होगी। 27वां बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक होगा।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 पहले ही एपिसोड में आपस में भिड़ीं ये दोनों कंटेस्टेंट, कर डाला ये कारनामा